आपको याद होगा जब आपने नया Computer लिया होगा जिसके साथ आपको Motherboard और printer की Driver CD or DVD भ्‍ाी मिली होगी और साथ ही उसे संभाल कर रखने की सलाह भ्‍ाी मिली होगी, लेकिन समय के साथ Driver CD or DVD रखे हुए खराब हो जाती हैं अौर जब वक्‍त पर जरूरत पडती है तो ना ही वह काम करती हैं और ना ही उनकी Second Copy बन पाती है। कुछ लोग उन Driver CD or DVD को Computer में सीधे Copy कर लेते हैं, उससे दो नुकसान होते हैं पहला उसे उसके मूल रूप में write नहीं किया जा सकता और दूसरा उसके Virus अाने का भी खतरा बना रहता है, इसका सबसे अच्‍छा तरीका है कि जिस भी CD or DVD की अाप भविष्‍य में कॉपी बनाने की जरूरत हो उसकी ISO Disk Image तैयार कर लीजिये, ISO Disk Image CD or DVD की Copy बनाने का सबसे अच्‍छा तरीका है -


क्‍या है ISO Disk Image -
जैसे आप किसी Folder की WinRAR की सहाकता से archive file बनाते हैं, उसी तरह से CD or DVD की किसी भी archive file बनाई जाती है, जिसे Disk Image कहते हैं,  Disk Image में CD or DVD की Exact Copy तैयार की जाती है, जो पूरी तरह से सुरक्षित रहती है।

कैसे तैयार करें ISO Disk Image - 
ज्‍यादातर लोग cd and dvd में data right करने के लिये nero burning rom का इस्‍तेमाल करते हैं, लेकिन nero burning rom के अलावा कुछ और भी free cd dvd burning software हैं जो nero burning rom से कम जगह घेरते हैं और ज्‍यादा Fast काम करते और Disk Image Tools के तौर पर भी बेहतरीन काम करते हैं- Read More ..

हम यहॉ DAEMON Tools Lite 4 से किसी भी CD और DVD की Disk Imageबनाना सीखेंगें - 
  1. सबसे पहले DAEMON Tools Lite 4 को Download कर Install कर लीजिये। 
  2. अब  main window में आपको Disc Imaging icon दिखाई देगा इस पर Click कर दीजिये। 
  3. इसके बाद अपनी optical disc यानि CD/DVD ROM की लगी Disk को select कीजिये। 
  4. अब आप अपने कम्‍प्‍यूटर में जिस भी ड्राइव में Disk Image को save करना चाहते है उस जगह का path दीजिये। 
  5. अब Disk Image को .ISO के नाम से file extension दीजिये और Start पर Click कीजिये। 
  6. कुछ ही मिनटों में आपकी ISO Disk Image बनकर तैयार हो जायेगी। 
इन्‍हें भी पढें - 
Microsoft Excel का कोर्स करें और Free सर्टिफिकेट भी प्राप्‍त करें अभी विजिट करें https://pcskill.in/ पर

Other Computer tips and tricks

  1. कम्प्यूटर सीखें हिन्दी में - Learn Computer In Hindi
  2. सीसीसी कंप्यूटर कोर्स क्या है - What is CCC Computer Course Hindi- New *
  3. सीसीसी कंप्यूटर कोर्स इन हिंदी- CCC Computer Course in Hindi
  4. 31 फ्री फुल एक्सेल वीडियो ट्यूटोरियल
  5. कंप्यूटर टिप्स और ट्रिक्स
  6. प्रमुख तकनीकी आविष्कार और आविष्कारक
  7. हमें यूट्यूब पर जॉइन करें और पायें फ्री डेली टेक अपडेट
  8. बेस्ट वेबसाइट सभी के लिये - Best Website For Allदेखना ना भूलें 👈
  9. A to Z कंप्यूटर टर्म्स, डिक्शनरी और शब्दावली - A to Z Computer Terms, Dictionary
  10. PDF Tricks and Tips - पीडीएफ ट्रिक्स और टिप्स
  11. Internet Tips and Tricks - इंटरनेट टिप्स अौर ट्रिक्स
  12. YouTube Tips and Tricks - यूट्यूब टिप्स और ट्रिक्स
  13. Printing Tips - प्रिंटिंग टिप्स
  14. Parental Control Tips - पेरेंटल कंट्रोल टिप्स
  15. How To Guide In Hindi - हाउ टू गाइड हिन्दी में
  16. Google Search Tips and Tricks -गूगल सर्च के टिप्स और ट्रिक्स
  17. Google Now Tips and Tricks गूगल नॉउ टिप्स और ट्रिक्स हिन्दी में
  18. Google Map Tricks and Tips - गूगल मैप के टिप्स अौर ट्रिक्स
  19. Google Drive Tips and Tricks- गूगल ड्राइव के टिप्स अौर ट्रिक्स
  20. Google Chrome Tips and Tricks - गूगल क्रोम के टिप्स और ट्रिक्स
  21. Gmail Tips and Tricks - जीमेल के टिप्स और ट्रिक्स
  22. Cloud computing tips and tricks - क्लाउड कंप्यूटिंग के टिप्स और ट्रिक्स
  23. Facebook Tips and Tricks - फेसबुक के टिप्स और ट्रिक्स
  24. Android tips and tricks - एड्राइड के टिप्स अौर ट्रिक्स
  25. Blogger Tips and Tricks - ब्लागर टिप्स और ट्रिक्स




हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्‍य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्‍प डाउनलोड करें

Post a Comment

Blogger