[Was your email read? HOW to find out in Hindi] आपका भेजा ईमेल अभी तक पढा गया या नहीं ?

एक समय था जब लोग अपनों से सम्‍पर्क करने के लिये चिट्ठी लिख कर भेजा करते थे और उसके उत्‍तर का इंतजार किया करते थे, लेकिन अब समय बदल गया है, अब समय है Email Messaging का, इससे आपका भेजा गया ईमेल यानि Electric Mail कुछ ही सेकेण्‍ड में पहुॅच जाता है, यह तो लाभ रहा ईमेल का लेकिन हम और भी कुछ चाहते है इस Email Service से और वह यह है कि हम यह पता कर सकें कि हमारे द्वारा भेजा गया ईमेल पढा गया या नहीं। चलिये पता करते हैं क्‍या यह हो सकता है –
अगर आप चाहते हैं कि आप अपने भेज गये mail को Track सकें और पता लगा सके कि आपने जिसे भी ईमेल किया है उसके अभी तक उसे पढा है या नहीं तो अापको rightinbox का सहारा लेना होगा। यह browser extension है, जो Chrome और Firefox दोनों browser पर काम करता है। इससे आप अपनी भेजे गये बढी अासानी से Track कर सकते हो। 
अधिक जानकारी के लिये वीडियों देखें – 
Email tracking, How to Track Gmail Messages, How To Track An Email, Know if The Receiver Has Read your Email, Best Free Email Tracking Service, How to Track the Emails You Send

Leave a Comment

Close Subscribe Card