How To Backup Your Orkut Account Data

जैसा कि आप जानते है September 30, 2014 को Orkut बन्‍द हो रहा है तो जरूरी हो जाता है कि अपने जरूरी डाटा का बैकअप ले लिया जाये, तो आईये जानते हैं कि Orkut Account का Backup कैसे लिया जाये –

Google की सभी सर्विसों के लिये जैसे एक ही यूजर आईडी और पासवर्ड काम करते हैं, वैसे ही गूगल के सभी खातों का बैकअप भी एक ही स्‍थान से लिया जा सकता है अौर वह जगह है Google takeout. यहीं से आप गूगल की 19 products जैसे – Bookmarks, Mail, Calendar, Contacts, Drive, Voice, Profile, Hangouts, Google+ Circles, Google+ Stream, +1s, Google+ Pages, Blogger, Orkut, Messenger, YouTube, Google Photos, Google Play Books और Location History, बैकअप लेने के लिये आपको कुछ Step Follow करने होगें – 
  1. Google takeout.पर जाईये अौर Create an archive पर क्लिक कीजिये। 
  2. अब जिस भी products का Backup चाहिये उस पर टिक कीजिये। 
  3. इसमें आपका Orkut Account भी है। 
  4. अब Create archive बटन पर क्लिक कीजिये। 
  5. कुछ भी देर में आपके data की एक Copy ZIp File में download हो जायेगी।

Leave a Comment

Close Subscribe Card