पूरी दुनिया के कम्‍प्‍यूटरों का डाटा आपके कम्‍प्‍यूटर में








Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


पढकर चौंक तो नहीं गये, अगर हॉ तो पहले यह जान लें कि आखिर माजरा क्‍या है आपको Hard disk drive के History के शुरूआती चरण में ले चलते हैं, आपको तो पता ही है कि Hard disk drive Computersका major part  होता है, जहॉ आपका Important  Data Store किया किया जाता है और हर व्‍यक्ति अपनी अपनी जरूरत के हिसाब से Hard disk drive का Selection  करता है Current time में 1 terabyte या 2 terabyte Hard disk drive का चलन है यानि 1000 GB और यह हमारे Computer को Latest बनाती है, अब terabyte यानी TB को तो हम अच्‍छी तरह से जान ही गये हैं और यह भी जान गये कि TB में कितना Space होता है लेकिन 1,000,000,000,000,000 GB का क्‍या चक्‍कर है यह चक्‍कर है Yottabyte का 

यह Future hard disk की Storage Capacity का एक Standard है और एक Yottabyte में ही Store होगा 1,000,000,000,000,000 GB data यानी आपके अकेले computer में दुनिया भर के computers का सारा data आ जायेगा। जरा सोचिये आपके ipod में लगभग 10 करोड Audio and video के अलावा 5 लाख E – Book, 20  करोड photo या 5 लाख games Store होंगे, जिसे शायद ही आप पूरे जीवन में प्रयोग कर पायेगें, लेकिन तब शायद आपके DATA का Size भी बडा हो जाये।

जाने से पहले इस सूची पर भी पढ लें-

A kilobyte is 103 or 1,000 bytes.
A megabyte is 106 or 1,000,000 bytes. = 1024 kilobyte
A gigabyte is 109 or 1,000,000,000 bytes.= 1024 megabyte
A terabyte is 1012 or 1,000,000,000,000 bytes.= 1024 gigabyte
A petabyte is 1015 or 1,000,000,000,000,000 bytes.= 1024 terabyte
An exabyte is 1018 or 1,000,000,000,000,000,000 bytes.= 1024 petabyte
A zettabyte is 1021 or 1,000,000,000,000,000,000,000 bytes.= 1024 exabyte
A yottabyte is 1024 or
1,000,000,000,000,000,000,000,000 bytes. = 1024 zettabyte

Leave a Comment

Close Subscribe Card