डॉक्टर होमी जहाँगीर भाभा भारत के एक प्रमुख वैज्ञानिक थे जिन्होंने भारत के परमाणु उर्जा कार्यक्रम की कल्पना की थी। यह डॉ. भाभा के प्रयासों का ही प्रतिफल है कि आज विश्व के सभी विकसित देशों भारत के नाभिकीय वैज्ञानिकों की प्रतिभा एवं क्षमता का लोहा माना जाता है।
आपके लिये होमी भाभा विज्ञान शिक्षा
केन्द्र ने विज्ञान शिक्षा के लिए ई-लर्निंग पोर्टल की जानकारी दी जा रही है, अगर आप विज्ञान में रूचि रखते हैं, ehindi.hbcse.tifr.res.in आपके लिये बहुत काम आ सकती है, यहॉ आपको हिन्दी में ई-व्याख्यान (e-Lectures), ई-प्रस्तुतिया, ई-पुस्तकें (e-Books) उपलब्ध आनलाइन उपलब्ध करायी गयी हैं, इसके अलावा यहॉ विज्ञान-प्रश्नोत्तरी भी उपलब्ध है।
केन्द्र ने विज्ञान शिक्षा के लिए ई-लर्निंग पोर्टल की जानकारी दी जा रही है, अगर आप विज्ञान में रूचि रखते हैं, ehindi.hbcse.tifr.res.in आपके लिये बहुत काम आ सकती है, यहॉ आपको हिन्दी में ई-व्याख्यान (e-Lectures), ई-प्रस्तुतिया, ई-पुस्तकें (e-Books) उपलब्ध आनलाइन उपलब्ध करायी गयी हैं, इसके अलावा यहॉ विज्ञान-प्रश्नोत्तरी भी उपलब्ध है।
यह सभी पुस्तकें साइट पर पी0डी0एफ0 फारमेट में उपलब्ध है, जिन्हें आप आसानी से क्लिक कर पढ सकते हो