अपने Android phone के contacts का backup अपने gmail account पर कैसे लें

वह दिन चले गये जब Phone खराब होने पर phone contacts भी Delete हो जाया करते थे, लेकिन अब आप बिना किसी Software की Help के भी अपने Phone के सारे contacts सीधे सीधे gmail account में save कर सकते हैं, जिससे Phone खराब होने पर phone contacts  Delete नहीं होगें- 
  1. अपने Android phone के Contacts को Open कीजिये।
  2. अब Menu button को Press कीजिये और More option को select कीजिये।
  3. यहॉ Import/Export option को select कीजिये।
  4. Import/Export में Phone या SIM  Card select कीजिये जहॉ से आप अपने Contacts Export करना चाहते हैं अब Next कीजिये।
  5. अब अपनी gmail account ID को select कीजिये और Next कीजिये। 
  6. अब उन Contacts को select कीजिये जिनका Backup आप gmail account पर भी लेना चाहते हैं।
  7. Contacts select करने के बाद Ok button को Press कीजिये।
  8. आपके Selected Contacts का Backup आपके gmail account पर Save हो जायेगा।

Leave a Comment

Close Subscribe Card