जो यूजर Windows xp या Windows 7 को प्रयोग करते आ रहे हैं, उनके लिये Windows 8 थोडी कठिन हो सकती है, क्योंकि Windows 8 में Start menu की सुविधा नहीं गयी है। जिसका मुख्य कारण यह है Windows 8 को Touch Screen मोनीटर या Tablet Pc को ध्यान में रखकर बनाया गया है, इसलिये जिनके पास यह दोनों गैजेट नहीं है, उसको Windows 8 प्रयोग करने में परेशानी हो सकती है, या कुछ अटपटा सा लग सकता है, हालांकि Windows 8, Windows 7 की अपेक्षा काफी तेज और सरल पैटर्न वाली है, लेकिन Start menu की कमी तो अखरती है, यहॉ मैं आपको Windows 8 के फीचर को अलग से जोडने के लिये सॉफ्टवेयर का लिंक दे रहा हॅू। इसे Windows 8 इस्टांल करने के बाद आप अपने कम्प्यूटर में इस्टाल कर लीजिये और बस Windows 8 में भी स्टार्ट मीनू आ जायेगी