.ISO फाइल को बिना CD/DVD में राइट करें खोलें

अगर आप किसी भी CD/DVD  को कम्‍प्‍यूटर में Nero के माध्‍यम से कॉपी करते हो तो उसकी एक ईमेज फाइल बन जाती है, जिसे केवल Nero के माध्‍यम से ही CD/DVD में राइट का Burn करके ही खोला जा सकता है, लेकिन एक ऐसा टूल भी है जिसकी सहायता से आप Nero में बनी .iso फाइल को सीधे अपने कम्‍प्‍यूटर में खोल के देख सकते हैं और उनका प्रयोग कर सकते हैं। इसका नाम है Daemon tool यह एक Freeware है यानि फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है,  Daemon tool  डाउनलोड कर लिजिये और कम्‍प्‍यूटर में install कर लीजिये।
जब यह आपके कम्‍प्‍यूटर में इंस्‍टाल हो जायेगा तो My Computer खोलने पर आपकी CD/DVD Drive के साथ एक और Drive दिखाई देने लगेगी। इसके बाद अपने कम्‍प्‍यूटर को रीस्‍टार्ट कर लीजिये। रीस्‍टार्ट होने के बाद जहॉ आपने  Nero से disc image फाइल बनाई है, उसे  Daemon tool में राइट क्लिक करके mount करा लीजिये, दरअसल disc image फाइल को Daemon tool में खोलने की प्रकिया mount कराना कहलाती है,  Daemon tool इंस्‍टाल करने के बाद किसी भी disc image फाइल पर राइट क्लिक करने पर माउन्‍ट का आप्‍शन आने लगता हैा  






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


how to install an iso file without burning it to a cd, iso file without burning disc, run iso image without burning, how to install iso file without disk, how to use an iso without burning to disc, install iso file without cd, how to use an iso file without a cd, open iso file without cd


Leave a Comment

Close Subscribe Card