प्रिय पाठको गर्मियों की छुटटीयों में कहीं घूमने का प्रोग्राम बनाया या नहीं, अगर नहीं तो कोई बात नहीं आपके लिये एक ऐसी जानकारी है कि जिससे आप घर बैठे ही दुनियॉ के कई महत्वपूर्ण स्थानों की सैर कर सकते हैं, गूगल की स्पेशल सेवा गूगल आर्ट प्रोजेक्ट अब आपको दुनिया भर के म्यूजियम की सैर करायेगा वह भी फ्री में, इस प्रोजेक्ट की खासियत यह है कि इसके जरिये आप दुनिया भर के प्रख्यात म्यूजियम का Virtual Tour यानी आभासी सैर कर सकते हैं। यहॉ दुनियॉ भर के Museums के साथ साथ दिल्ली के National Museum and the National Gallery of Modern Art की भी सैर की जा सकती है। अगर आप घूमने फिरने के या पुरानी चीजों जानकारी रखने के शौकीन हैं तो गूगल की यह सेवा वाकई के आपके बहुत काम आ सकती है।
कैसे तैयार किया गया गूगल आर्ट प्रोजेक्ट


गूगल आर्ट प्रोजेक्ट का नेवीगेशन
गूगल आर्ट प्रोजेक्ट की साइट पर जैसे ही जायेगें
शीर्ष बाएं कोने में आपको मेन्यू में आपको कलैक्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करते ही इस प्रोजेक्ट में जितने भी आर्ट प्रोजेक्ट शामिल किये गये हैं, उस सभी की लिस्ट आपके सामने आ जायेगी, आप उनमें किसी पर भी क्लिक कीजिये और शुरू हो जाइये एक रोमांचक सफर के लिये।


नियंत्रण कक्ष में मौजूद व्हील का उपयोग करें
या अपने कीबोर्ड पर
मौजूद बाएं और दाएं तीरों का उपयोग करें
या अपने माउस से
क्लिक करें और खींचें.

तीरों में से एक पर क्लिक करें
या अपने कीबोर्ड पर
मौजूद ऊपर और नीचे तीरों का उपयोग करें.
किसी स्थान पर सीधे जाने और उसे देखने के लिए, उस स्थान पर
सपाट रूप से स्थित चतुर्भुज ‘वैफ़ल’ या वृत्ताकार
‘पैनकेक’ आकार पर क्लिक करें, जब पैनकेक में एक लेंस दिखाई दे तो उसे क्लिक करने से कोई चित्र या आक़ति जूम हो जायेगी।
सपाट रूप से स्थित चतुर्भुज ‘वैफ़ल’ या वृत्ताकार
‘पैनकेक’ आकार पर क्लिक करें, जब पैनकेक में एक लेंस दिखाई दे तो उसे क्लिक करने से कोई चित्र या आक़ति जूम हो जायेगी।

कुछ चुनिंदा कलैक्शन
अभी हाल ही में अमेरिका के व्हाइट हाउस को भी गूगल आर्ट प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है, यहां के
कमरों और दीवारों पर हुई कलाकारी व पूर्व राष्ट्रपतियों के चित्रों को
हजारों लोगों ने यहां आकर इसे देखा है। लेकिन अब आप यह सब अपने घर पर
बैठे-बैठे ही देख सकते हैं। पिछले तीन वर्षों में लगभग २५ लाख
लोगों ने व्हाइट हाउस का भ्रमण किया है और अब गूगल के आर्ट प्रोजेक्ट के माध्यम से व्हाइट हाउस को आम पब्लिक के लिये ऑनलाइन खोला गया है, इसके अलावा आपके लिये कुछ चुनिंदा कलैक्शन प्रस्तुत हैं जिन पर सीधे क्लिक कर आप म्यूजियम की सैर कर सकते हैं।
कमरों और दीवारों पर हुई कलाकारी व पूर्व राष्ट्रपतियों के चित्रों को
हजारों लोगों ने यहां आकर इसे देखा है। लेकिन अब आप यह सब अपने घर पर
बैठे-बैठे ही देख सकते हैं। पिछले तीन वर्षों में लगभग २५ लाख
लोगों ने व्हाइट हाउस का भ्रमण किया है और अब गूगल के आर्ट प्रोजेक्ट के माध्यम से व्हाइट हाउस को आम पब्लिक के लिये ऑनलाइन खोला गया है, इसके अलावा आपके लिये कुछ चुनिंदा कलैक्शन प्रस्तुत हैं जिन पर सीधे क्लिक कर आप म्यूजियम की सैर कर सकते हैं।
The White House
National Gallery Of Modern Art (NGMA), New Delhi
National Museum, Delhi
Adachi Museum of Art
Altes Museum, Staatliche Museen zu Berlin
National Museum of Denmark