बिना फोटोशॉप खोले पीडीएफ फाइलों के थम्‍बल प्रिव्‍यू कैसे देखें

Photoshop में work करने में एक Problem आती है, कि जब हम किसी फाइल को अपने कम्‍प्‍यूटर में Photoshop format यानी .psd में सेव करते हैं, तो उसका preview हमें अन्‍य Image files की तरह नहीं दिखाई देता है। इससे Related Files को Open में  परेशानी होती है, कई बार तो केवल प्रिव्‍यू देखने के लिये ही Photoshop को run करना होता है, या किसी Other Applications की मदद लेनी होती है।






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


आपको बता दें कि Photoshop के Outdated versions photoshop 5 – 6 में काम करने पर या कोई file photoshop में सेव करने पर उसका प्रिव्‍यू Explorer दिखाई देता था, लेकिन photoshop के नये वर्जन CS व अन्‍य में अब PSD फाइल का प्रिव्‍यू दिखाई नहीं देता है।

लेकिन photoshop File format .PSD  का प्रिव्‍यू बिना photoshop खोले देखने की एक बडी Easy Trick है, नीचे दिये गये link पर क्लिक करें, और psicon.dll फाइल का Download करें, यह बडी छोटी सी file हैा किसी भी Slow Internet Connection से आराम से Download की जा सकती हैा

download करने के लिये Click कीजिये


अब इस फाइल को C:Program FilesCommon FilesAdobeShell folder में paste कर दें, अगर Shell folder में पहले से psicon.dll नाम की file हो तो उसे Replace करा दें। बस अब अपने computer को Restart कर लें, Restart होने के बाद आप लेकिन photoshop File format .PSD  का प्रिव्‍यू बिना photoshop खोले, अन्‍य सामान्‍य image files की समान ही देख पायेगें।

The Best Ways To Open a PSD File Without Photoshop, who to preview psd without photoshop, photoshop cs6 preview psd, open psd without photoshop, psd to jpg without photoshop, open psd without photoshop mac, edit psd without photoshop, how to view psd files without photoshop

Leave a Comment

Close Subscribe Card