अगर आप बोर हो रहे हैं तो कीजिये बेहतरीन टाइमपास

अगर आप internet पर काम करते-करते बोर हो रहे हैं और आपका Timepass नहीं हो रहा है। तो कोई बात नहीं My Big Guide पर हमने आपके Timepass का बेहतरीन इंतजाम किया है। आपको अाश्‍चर्य चकित करने वाले activities,  ideas, websites, games and Article का पूरा Collection तैयार किया गया है। जो अापको पूरी तरह से refresh कर देगें।

Time Machine यानि Time traveling, क्‍या यह संभव है, अगर वास्‍तविक जीवन में
कहें तो अभी तक नहीं लेकिन internet की दुनिया में शायद हॉ, internet पर एक
ऐसी जगह है, जहॉ से आप किसी भी बेवसाइट को उसके पुराने स्‍वरूप में देख
सकते हो और उसे प्रयोग भी कर सकते हो है ना मजेदार, इस साइट का नाम है
http://web.archive.org यहॉ 368 अरब साइटों पेजों के पुराने Snapshot दर्ज
हैं, आप website की शुरू से लेकर अब तक क्‍या बदलाव हुए हैं,
यह देख सकते हैं – Read more……
3 घण्‍टे की Film में कुल 259200 फ्रेम हमारी आखों के आगे से गुजर जाते हैं, और जहॉ एक फोटो को रंगीन करना बहुत कठिन काम है, तो यहॉ तो पूरी चलती और बोलती
फिल्‍म थी, कैसे किया गया होगा, इस फिल्‍म को रंगीन, चलिये जानना शुरू करते
हैं- – Read more……
.
आपको केवल अपने Desktop PC पर Web Cam लगाना है और आपको Desktop PC
Motion Games खेलने के लिये तैयार हो जायेगा। इसके बाद आपको केवल हाथ, पैर
हिलाने हैं और आप बिना कीबोड और माउस के गेम्‍स खेल सकते हैं। इससे एक
फायदा भी होगा कि आप Games के साथ साथ व्‍यायाम भी करते जायेगें और अापका समय भी अच्‍छा बीतेगा — Read more……
.
Google को कौन नहीं जानता है कि यह विश्‍व का सबसे Popular search engine है, लेकिन क्‍या आपको पता है कि Google के और भी secret है जिनमें से कुछ को शायद आप जानतें हो और शायद नहीं मैं आप ऐसे ही कुछ Google tricks and secrets (गूगल के कुछ सीक्रेट और ट्रिक्स) इनमें कुछ काम के और कुछ Timepass हैं, अगर आप खाली बैठें हैं तो कुछ Google  tricks and secrets का आनन्‍द उठाईये- Read more……
.
गर्मियों की छुटटीयों में कहीं घूमने का प्रोग्राम बनाया या नहीं, अगर नहीं तो कोई बात नहीं my Big guide पर आपके लिये ऐसी जानकारी है जिससे आप घर बैठे ही दुनियॉ के कई महत्‍वपूर्ण स्‍थानों की सैर कर सकते हैं, गूगल की नई स्‍पेशल सेवा गूगल आर्ट प्रोजेक्‍ट अब आपको दुनिया भर के म्‍यूजियम की सैर करायेगा वह भी फ्री में, इस प्रोजेक्‍ट की खासियत यह है कि इसके जरिये आप दुनिया भर के प्रख्‍यात म्‍यूजियम का वर्चुअल टूर यानी आभासी सैर कर सकते हैं- Read more……






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


बनाईये अपनी खुद की कॉमिक्स ओनलाइन
कामिक्‍स यानि सपनों का संसार, यहॉ हर चीज संभव है। comic की कहानियाँ
बच्‍चों को बडी ही रोमांचित करती हैं। बचपन में अापने भी कई Comics
characters की Comic पढे होगें। जैसे चाचा चौधरी, पिंकी, बिल्‍लू के अलावा
नागराज, ध्रुव, डोगा आदि। लेकिन क्‍या आपने कभी अपनी कॉमिक्स बनाने के बारे
में सोचा है। दोस्‍तो अब internet की बदौलत आप भी कल्‍पना संसार को paper
पर उकेर सकते हो Read more……

इन्‍टरनेट पर क्रियेटिव कोना  
आपको कागज से नई नई आक़ति/मॅाडल (paper craft) बनाने के लिये लिंक दिये जा रहे हैा, यह बहुत आसान है बस दिये गये लिंकों को क्लिक कर फाइल को डाउनलोड
कीजिये और दिये गये निर्देशों के अनुसार पेपर को काटकर चिपका दीजिये, इससे
आप घर पर ही कई प्रकार अच्‍छी आक़तियॉ बना सकते हो। यह paper craft और भी
अच्‍छे दिखेंगे अगर इन्‍हें कलर प्रिन्‍टर से प्रिन्‍ट किया जाये। एक बात
और इनको अपने कम्‍प्‍यूटर में डाउनलोड कर प्रिन्‍ट निकालने के लिये आपको Adobe Reader डाउनलोड करना होगा। यह सारे डिजायन कैनन के द्वारा निशुल्‍क उपलब्‍ध कराये गये हैं – Read more……

Leave a Comment

Close Subscribe Card