पढिये हिन्दी कहानियाँ इन्‍टरनेट पर

कहानियाँ हमेशा से बच्‍चों और बडों दोनों मनोरंजन करती रही हैं, फर्क सिर्फ इतना है कि पहले कहानियाँ पढने के लिये जगह-जगह घूमकर किताबें ख्‍ारीदी जाती थीं, लेकिन अब आपको कोई किताब खरीदने की जरूरत नहीं है। हजारों लाखों कहानियाँ अब Internet पर Available हैं। हमने ऐसी कुछ Site चुनी हैं जहॉ आप आसानी से हिन्दी कहानियाँ पढ सकते हैं। 
gadyakosh.org – अगर आप हिन्‍दी साहित्‍य के शौकीन हैं तो यह Site आपके लिये बहुत काम की हो सकती है। इस साइट पर आपको सैंकडों लेखकों की कहानी, उपन्‍यास, बाल कथायें, नाटक, संस्‍मरण, आत्‍मकथा, व्‍यंग्‍य और निबंध पढने का मिल जायेगें। साथ ही लेखकों का जीवन परिचय भ्‍ाी इस Site पर  Available हैं।
abhivyakti-hindi.org – इस साइट पर बच्‍चों की ढेर सारी कहानियाँ आप पढ सकते हैं। इस साइट पर फुलवारी नाम से एक पेज जोडा गया है, जहॉ 50 से ज्‍यादा शिक्षाप्रद हिन्दी कहानियाँ मौजूद हैं। 
sokhababa.blogspot.in – अगर आपको भूत प्रेत की कहानियाँ पढने का शौक है तो आप sokhababa पर जा सकते हैं, यहॉ आपको भूत प्रेत की हजारों कहानियाँ पढने का मिल जायेंगी।

Leave a Comment

Close Subscribe Card