Use Speech Recognition to operate windows – अब बोलकर अपने कम्‍प्‍यूटर को आदेश दीजिये

Use Speech Recognition to operate windows

अगर आपने Iron Man Movie देखी है तो आपको पता होगा कि किस तरह Movie’s hero Tony Stark अपने Computer Jarvis से बातें करता है और उसे Speaking order देता है और Jarvis भी उसके Speaking order को पालन करता है और frequently Updated देता है, अगर आप भी अपने computer को भी Iron Man के Tony Stark की तरह Speaking order देता चाहते हैं तो तैयार हो जाईये।
अब Microsoft ने एक Applications बनाई है, जिसको computer में Install करने पर computer आपके Voice Command को मानने लगेगा आप कोई भी Command देगें जैसे Cut, Copy, Paste, Open, Print आदि Command आपके बोलने के साथ पूरी कर दी जायेगी, अब इसके लिये आपको Microsoft की site पर जाना होगा और Download Center से Windows Speech Recognition Macros को Download करना होगा, यह Applications केवल English Language को Support करती है यानी आपको अपनी Command केवल English Language में देनी होगी, इसके लिये computer में कम से कम 1 GB RAM, एक good quality microphone और Windows Vista, Windows Seven or Windows 8 का होना आवश्‍यक है।

Leave a Comment

Close Subscribe Card