Google का Search Mechanism इतना बढिया हो गया है कि अब आपको Type करने की भ्ाी जरूरत नहीं हैं, आप किसी Image से भी Google पर Search कर सकते हो। इस Tool का Use बहुत कामों में किया जा सकता है, आईये जानते हैं –
Google Image Search दो प्रकार से काम करती है –
1- Upload File
2- Drag and drop file
Upload File Option का Use करने के लिये images.google.com पर जाइये और Search box पर बने camera icon पर click कीजिये। इसके बार Upload an image Option पर जाइये। browse कर अपने Computer से कोई भी Image file open कीजिये। सब इतना करते ही आपको Upload की गयी Image से Related कई सारे Result मिल जायेगें।
How To Use Drag and drop File Option in Google Search-
इस Option का Use करने के लिये images.google.com पर जाइये और अपने Desktop पर पडी किसी भी Image को उठाकर Search box में रख दीजिये। इससे Google आपकी Image से मिलती जुलती सभी प्रकार की Image को Result में दिखा देगा।

आगे और भी है Stay connected with us ……