How to Earn Money Online without investment from Home |
ब्लॉगर (Blogger): Blogger
गूगल द्वारा दिया गया एक ऐसा निशुल्क प्लेटफार्म है जिसकी help से आप Usefull Blog बनाकर सीधे अपने ग्राहकों से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। आप अपने Blog को बिलकुल एक Website की तरह use कर सकते हैं। आप विभिन्न विषयों पर Blog लिख सकते हैं जैसे- मोबाइल ट्रिक, मोबाइल रिपेयरिंग, कुकिंग टिप्स, हेल्थ टिप्स, घरेलू नुस्खे, तकनीकी शिक्षा तथा अपने काेचिंग सेन्टर या व्यवसाय सम्बन्धी blog बना सकते हैं। साथ ही आप Google Adsense की सहायता से अपने Blog पर Advertisement
भी लगा कर कमाई भी कर सकते हैं. Google Adsense आपके Blog पर Advertisement
देता है. और Ad की हर Click पर आपको कुछ रूपये देता है, अगर अापके Blog पर अच्छा traffic है तो आप बडी आसानी से 5 से 10 हजार रूपये प्रतिमाह कमा
सकते हो। आप ब्लाग बनाने सम्बन्धी सहायता के लिये गूगल के ब्लागर मदद केन्द्र में जा सकते हैं।
ऑनलाइन ट्यूशन जॉब (online tutoring jobs) अगर आपको किसी विषय में महारथ हासिल है तो आपके लिये इन्टरनेट पर बहुत सारी Opportunity हैं, आप online tutoring jobs के लिये Apply कर सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं आप विभिन्न विषयों के लिये ओनलाइन ट्यूशन जॉब के लिये अावेदन कर सकते हैं जैसे, Spoken English, Music & Dance, Exam Preparation, Design & Multimedia, Business Training, Technology, Tuition Classes etc. आप online tutoring jobs के लिये इन site पर Apply कर सकते हैं।