क्‍या आप भी गूगल प्‍लस ईमेल नोटिफिकेशन से हैं परेशान

facebook को टक्‍कर देने के लिये google ने अपनी सोशल नेटवर्किग सेवा google+ शुरू की थी और आज इससे लाखों लोग जुडे भी हुए हैं, लेकिन ज्‍यादातर Google+ के email notifications से परेशान रहते हैं, उनका इनबाक्‍स Google+ के email notifications से भरा रहता है, यह  notifications हर प्रकार के होते हैं, जैसे किसी ने आपकी पोस्‍ट की श्‍ोयर किया हो, या प्‍लस किया हो, या किसी ने आपकी पोस्‍ट पर कोई कमेन्‍ट किया हो अौर भी बहुत सारे अनचाहे notifications जो हर एक मिनट पर आते हैं जिनसे आपका इनबाक्‍स भरा ही रहता है, अगर आप इन  notifications को Stop करना चाहते हैं तो सिर्फ यह स्‍टैप फॉलो कीजिये –

  • Google+ Open कीजिये। 
  • अपने cursor को top left corner में Google+ के main menu पर ले जाईये।
  • Settings पर Click कीजिये।
  • अब Scroll down कीजिये और Receive notifications को खोजिये 
  • अब यहॉ दिखाई देने वाली हर heading पर click कीजिये ऐसा करने से  heading से सम्‍बन्धित section Open हो जायेगें।
  • अब जिस भी notifications को Stop करना है उसके आगे के boxes में uncheck कर दीजिये। 
  • अगर आप सभी प्रकार के notifications को Stop करना चाहते हैं तो सभी boxes में uncheck कर दीजिये।
 —-****—-
अगर आप इसी प्रकार के लेख अपने ईमेल पर फ्री में पाना चाहते हैं,
  1. स्‍मार्ट फोन पर My Big Guide के लेखों को पढने के लिये डाउनलोड करें – My Big Guide android App 
  2. माई बिग गाइड के सदस्‍य बनें –  सदस्‍यता कैसे लेनी है  जानने लिये यहॉ क्लिक कीजिये 
  3. आप हमसे इन सोशल नेटवर्किग वेवसाइट फेसबुकटिटवरगूगल + लिंक्‍डइनRSS पर भी जुड सकते हैं।

Leave a Comment

Close Subscribe Card