बिना जाने रीसेट कीजिये विण्‍डोज का पासवर्ड

Dear Readers,






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


                       पिछली बार हमने आपको बताया था कि अगर आप अपनी windows का password भूल जाते हैं तो किस प्रकार आप password reset disk बना सकते हैं, लेकिन इस तरीके से आप केवल password की recovery कर सकते हैं अौर वह भी तब जब आपने पहले से ही password reset disk बना रखी हो। लेकिन अगर आप password reset disk नहीं बना पाये हैं और आप windows का password भूल गये हैं तो आप यह तरीका अपना सकते हैं –

  1. ophcrack – यह एक ऐसा Softwere है, जो बडी ही आसानी से आपके windows का password reset कर सकता है। अब आपको ophcrack  की Live CD यानी  “ISO File” को Download करना है और उसे CD में बर्न कर करना है। इसके बाद अापको जिस भी System का password reset करना है, उसमें लगा कर बूट करा दीजिये। अब आपको कुछ नहीं करना है, यह अपने आप password की recovery कर देगा।  यह Live CD से windows xp,  windows Vista, windows7 के पासवर्ड को Crack या reset किया जा सकता है। 

इसे भी पढें – 

  1. Nero में बनी इमेज फाइल को बिना CD/DVD में राइट करें खोलें
  2. अगर आप पासवर्ड भूल जाते हैं तो ……..
  3. अपने कम्‍प्‍यूटर में पासवर्ड कैसे लगायें 
अगर आप इसी प्रकार के लेख अपने ईमेल पर फ्री में पाना चाहते हैं,
  1. स्‍मार्ट फोन पर My Big Guide के लेखों को पढने के लिये डाउनलोड करें – My Big Guide android App 
  2. माई बिग गाइड के सदस्‍य बनें –  सदस्‍यता कैसे लेनी है  जानने लिये यहॉ क्लिक कीजिये 
  3. आप हमसे इन सोशल नेटवर्किग वेवसाइट फेसबुकटिटवरगूगल + लिंक्‍डइनRSS पर भी जुड सकते हैं।

Leave a Comment

Close Subscribe Card