अब ओनलाइन चलाये वर्ड 2013 बिलकुल फ्री

Microsoft Word  की कई खूबियों के बारे में हम पहले भी आपको बताते रहें है, लेकिन आप आपको वह तरीका बता रहे हैं, जिससे आप ऑनलाइन भी Microsoft Word  की सेवाओं का लाभ निशुल्‍क उठा सकते हैं, आइये जानते हैं कैसे –
Online Microsoft Word और Excel को प्रयोग करने के लिये आपको Microsoft live mail, outlook या hotmail पर ईमेल id बनानी होगी। Email id कैसे बनानी है जानने के लिये क्लिक करें 






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


Microsoft live mail पर ईमेल आई0डी0 पर लॉगइन करने पर कुछ इस तरह का पेज दिखाई देगा। यहॉ आपको Outlook के पास एक बटन दिखाई देगा, इस बटन पर क्लिक कीजिये। क्लिक करते ही Microsoft की सभी निशुल्‍क सेवाये खुल जायेगी। जिसमें Outlook, People, Calendar, OneDrive, Word Online, Excel Online,PowerPoint Online, OneNote Online जैसी सर्विस ऑनलाइन उपलब्‍ध करायी गयी हैं। तो अभी लाभ उठाइये ………………

—-****—-
अगर आप इसी प्रकार के लेख अपने ईमेल पर फ्री में पाना चाहते हैं,
  1. स्‍मार्ट फोन पर  My Big Guide के लेखों को पढने के लिये डाउनलोड करें – My Big Guide android App 
  2. माई बिग गाइड के सदस्‍य बनें –  सदस्‍यता कैसे लेनी है  जानने लिये यहॉ क्लिक कीजिये 
  3. आप हमसे इन सोशल नेटवर्किग वेवसाइट फेसबुकटिटवरगूगल + लिंक्‍डइनRSS पर भी जुड सकते हैं

Leave a Comment

Close Subscribe Card