How to create google email alert – गूगल ईमेल अलर्ट से हमेश्‍ाा अपडेट रहें

Google पर रोज करोडों लोग Search करते हैं, लेकिन अगर आप किसी खास Topic पर रोज गूगल पर Search करते हैं, तो आप Google Alerts का लाभ उठा सकते हैं, Google Alerts का प्रयोग कर आप किसी भी Topic का Email Alerts पा सकते हैं जैसे ही उस Topic के बारे में कोई Update हो, कैसे आईये जानते हैं – 

How to set up a Google Alert in Hindi 

आप किसी भी Topic पर Google Email Alerts पर सकते हो जैसे :-

  1. किसी समाचार के बारे में
  2. किसी राजनैतिक दल (Country party) के बारे में
  3. किसी खेल या खिलाडी के बारे में 
  4. किसी खास विषय (Topic) के बारे में 
  5. किसी ब्‍लाग या बेवसाइट के बारें में 
  6. किसी नई मूवी या फिल्‍म स्‍टार के बारे में 
  7. किसी टीवी सीरीयल के बारे में 
  8. किसी गैजेट, मोबाइल फोन, लैपटॉप, या ऑपरेटिंग सिस्‍टम के बारे में 

आईये जानते हैं कि  Google Email Alert को कैसे सेट किया जा सकता है –






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


अलर्ट सेट करने के लिये यहॉ क्लिक कीजिये या अपने ब्राउजर में Type कीजिये www.google.com/alerts यहॉ आपको एक Form दिखाई देगा, इसमें आपको खोज क्‍वेरी (Search query), परिणाम का प्रकार (Result type), कितनी बार (How often), किनते (How many) और इसको वितरित करें (Deliver to) आप्‍शन दिखाई देगें।
१- खोज क्‍वेरी (Search query) – यहॉ आपको वह शब्‍द Type करना है, जिसके लिये आपको Email Alert बनाना है।
२- परिणाम का प्रकार (Result type)परिणाम का प्रकार यानि आप उस शब्‍द को समाचार, वीडियो, ब्‍लॉग या चर्चा में खोजना चाहते हैं, या अगर सभी प्रकार का अपडेट पाना चाहते हैं तो सभी को सलेक्‍ट कीजिये। 
३- कितनी बार (How often)आप दिन में कितनी बार अपडेट पाना चाहते हैं उसकी संख्‍या यहॉ सलैक्‍ट कीजिये। 

४- किनते (How many)आप उस शब्‍द के कितने अलर्ट पाना चाहते हैं, जैसे सभी या केवल खास परिणाम जो आपके शब्‍द से सटीक मैच खाता हो। यानि सर्व श्रेष्‍ठ परिणाम। 


५- इसको वितरित करें (Deliver to)यहॉ आप अपना ईमेल एड्रेस टाइप कीजिये, जिस पर Google Email Alert पाना चाहते हैं। अब अलर्ट बनायें बटन पर क्लिक कीजिये।


Monitor the Web for interesting new content, Google Alerts, How to set up a Google Alert

Leave a Comment

Close Subscribe Card