अब फेसबुक मैसेन्‍जर से कीजिये फ्री वाइस कॉल

Facebook उपभोक्‍ताओं के लिये Facebook ने अभी हाल ही में एक नया Feature एड किया गया है, अब अाप अपने Facebook Messenger से अपने किसी भी दोस्‍त को फ्री कॉल कर सकते हैं, अभी कुछ ही दिन पहले Facebook ने व्‍हाटएप को खरीदा था, इसके बाद यह Facebook ने अपने उपभोक्‍ताओं को रिझाने के लिये दूसरा ध्‍ामाका किया है। 
Facebook से की जाने वाली कॉल पूरी तरह से Internet पर निर्भर होगी, यानी We-chat और  Whats-App की तरह ही आप इससे वाइस कॉल कर सकते हैं। 
Voice call करने के लिये क्‍या करना है –
Facebook Messenger में वाइस कॉल का करने के लिए आपको को Messenger अपडेट करना होगा। Facebook Messenger अपेडट करने के बाद आप जिस भी दोस्‍त को Voice Call  करना चाहते हैं Contact में जाकर उसका नाम Select करें, Select करने के बाद Message Box के राइट में एक आई Symbol दिखेगा। इस Symbol पर क्लिक करते ही आपके सामने तीन ऑप्‍शन खुलेंगे, 1- Notifications 2- View Timeline 3- Free Call, बस वाइस कॉल को Select कीजिये और शुरू हो जाइये।
अगर आपके पास Android Phone है तो आप Google Play Store से  Facebook Messenger डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment

Close Subscribe Card