पिछले भाग में आपने जाना कि Google cloud print का Setup कैसे किया जाता है अब जानते हैं कि वह कौन-कौन सी App है जो Google Cloud print के साथ मिलकर आपको मोबाइल को Cloud Ready बनाती है, क्लाउड तकनीक के बारे में अगर आप जानते नहीं है तो
इस लेख को अवश्य पढ लें – क्या है क्लाउड स्टोरेज या क्लाउड कम्प्यूटिंग
-वह एप्लीकेशन जो Google Cloud Print के साथ काम करती हैं –
Google Cloud print – यह App किसी भी Android Phone के लिये बहुत ही बेहतरीन एप्लीकेशन है, इससे आप बडी ही आसानी से अपने Android Phone को Google cloud print को जोडा जा सकता हैं, और मोबाइल से ही सीधे-सीधे प्रिन्ट कमाण्ड दी जा सकती है। इससे आप मोबाइल गैलरी, ईमेल, एस0एम0एस0 आदि Documents का प्रिन्ट निकाल सकते हैं। Google Cloud print डाउनलोड करें
Cloud Printer – यह Mozilla Firefox मोबाइल ब्राउजर का Add-on है, जो आपके मोबाइल से इन्टरनेट सर्फ करते हुए आपको किसी भी बेवपेज को प्रिन्ट करने की सुविधा प्रदान करना है। Cloud Printer डाउनलोड करें
Easy Print – यह एक Android App है, जो आपके मोबाइल या टैबलेट से आपके प्रिन्टर को कनेक्ट करने में सहायता करता है। आप इसे गूगल प्ले से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं।
—-****—-
अगर आप इसी प्रकार के लेख अपने ईमेल पर फ्री में पाना चाहते हैं,
- स्मार्ट फोन पर My Big Guide के लेखों को पढने के लिये डाउनलोड करें – My Big Guide android App
- माई बिग गाइड के सदस्य बनें – सदस्यता कैसे लेनी है जानने लिये यहॉ क्लिक कीजिये
- आप हमसे इन सोशल नेटवर्किग वेवसाइट फेसबुक, टिटवर, गूगल + , लिंक्डइन, RSS पर भी जुड सकते हैं