what is apple retina display in Hindi क्‍या है रेटिना डिस्‍प्‍ले तकनीक

आज कल laptop, tablet या Smart Phone का प्रचलन इतना बढ गया है कि हम सारे दिन इनमें व्‍यस्‍त रखते हैं, मतलब सीधा सीधा यह है कि हमारी ऑखें भी व्‍यस्‍त रखती है, जिससे हमारी ऑखों को तरह-तरह की परेशानी भी हो जाती हैं, चूकिं इन सभी प्रकार के Gadgets की स्‍क्रीन की तीखी रोशनी सीधे हमारी ऑखों को नुकसान पहॅुचाती है, इसी को ध्‍यान में रखते हुए Apple कम्‍पनी के Founder Steve jobs ने एक ऐसी तकनीक को विकसित किया जिससे फोन की स्‍क्रीन आपको ऑखों को नुकसान नहीं पहॅुचा पायें।

क्‍या है रेटिना डिस्‍प्‍ले तकनीक – What is Apple Retina Display in Hindi

हम किसी भी डिस्‍प्‍ले (laptop, tablet या Smart Phone, ipad, macbook etc) पर पिक्‍चर को Pixel के माध्‍यम से देख पाते है, और किसी भी Image को अधिक साफ देखने के लिये Pixel का अधिक संख्‍या में होना आवश्‍यक है, रेटिना डिस्‍पले तकनीक में इन्‍हीं पिक्‍सल को बहुत अधिक बढा दिया गया है, जिससे स्‍क्रीन पर देखते समय हमारी ऑखों पर कम प्रभाव पडता है, यह बिलकुल वैसा ही है, जैसा कोई किताब पढना। और इस तकनीक को बनाया भी इसलिये गया है। इस स्‍क्रीन में ज्‍यादा चमक नहीं होती है, बस यह अन्‍य स्‍क्रीन के मुकाबले अधिक स्‍पष्‍ट होती है।

ऐपल ने 5 के रेटिना डिस्प्ले के साथ आईमैक लांच किया जो दुनिया के सबसे अच्छे रेजोल्यूशन डिस्प्ले के साथ आया है। 

Leave a Comment

Close Subscribe Card