Sholay 3D Movie कैसे किया गया शोले को 3D

Sholay अपने समय की सबसे सफल फिल्‍मों में से एक है, आज के समय में कोई फिल्‍म जब 200 करोड का कारोबार करती है, तो उसे अन्‍य फिल्‍मों से अलग रखा जाता है कि लेकिन Sholay एक ऐसी फिल्‍म है, जिसने आज से लगभग 40 साल पहले ही 200 करोड का कारोबार किया था, आप सोच रहे होगें कि आज माय बिग गाइड पर क्‍या फिल्‍म समीक्षा हो रही है नहीं ऐसा नहीं है, आज हम बात करेगें उस तकनीक की जिसने इस पुरानी फिल्‍म को एक नया रूप दिया है, इससे पहले भी हमने सिनेमा के 100 साल पूरे होने पर मुगले आजम के रंगीन होने की तकनीक बताई थी, सबसे पहले जानते है कि आखिर यह 3D होता क्‍या है और यह किस प्रकार कार्य करता है – 

सबसे रोचक तथ्‍य आपको बता दॅू कि जहॉ आप किसी सामान्‍य कलर फिल्‍म को अपनी एक ऑख बन्‍द करके भी देख सकते हो, वहीं 3D का मजा लेने के लिये आपकी दोनों ऑखों का इस्‍तेमाल होता है, आइये जानते हैं कैसे – 

कैसे काम करता है 3D






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


3डी
वीडियो दो हिस्‍सों में बना होता है, एक लाल हिस्‍सा और एक नीला हिस्‍सा,
इस वीडियो को साधारण ऑखों से बिना 3D नहीं देखा जा सकता है। इस चश्‍मे को
लगाने पर हमारी Right ऑख को नीला रंग व Left ऑख को केवल लाल रंग दिखाई देता
है, चित्र या वीडियो जब स्‍क्रीन पर चलता है, तो लाल रंग के द़श्‍यों व
नीलें रंग के द़श्‍यों में कुछ अंतर रखा जाता है, यह अंतर इतने कम समय का
होता है कि हम इसको पकड नहीं पाते हैं, जब दोनों ऑखों एक ही द़श्‍य को दो
अलग अलग कोण से देखती है तो वह हमें त्रीआयामी आभास प्रदान करती है, यानी
3डी दिखाई देती है, जबकि यह सिर्फ तकनीकी का कमाल है।

कैसे बनायें जाते हैं 3D मूवी, गेम और वालपेपर 

जिस
प्रकार 3D मूवी या वीडियो को देखा जाता है, उसी प्रकार इसे फिल्‍माया या
बनाया जाता है, इसके लिये कई कोणों से फिल्‍मों की या वीडियों की शूटिंग की
जाती है, फिर उनको कम्‍प्‍यूटर की ममद से जोड् कर आपके सामने प्रस्‍तुत
किया गया है, इसे देखना वाकई में मजेदार होता है।

:—————————–:
अगर आप इसी प्रकार के लेख अपने ईमेल पर फ्री में पाना चाहते हैं,
  1. स्‍मार्ट फोन पर  My Big Guide के लेखों को पढने के लिये डाउनलोड करें – My Big Guide android App 
  2. माई बिग गाइड के सदस्‍य बनें –  सदस्‍यता कैसे लेनी है  जानने लिये यहॉ क्लिक कीजिये 
  3. आप हमसे इन सोशल नेटवर्किग वेवसाइट फेसबुकटिटवरगूगल + लिंक्‍डइनRSS पर भी जुड सकते हैं

Leave a Comment

Close Subscribe Card