Google+ Hangout से आप अपने 10 Friends के साथ video conference कर सकते हो, चाहे वह आपका Computer हो, चाहे Phone या Tablet हो या iPhone या iPad आप किसी भी Platform पर इसको Use कर सकते हो, तो आईये जानते हैं, कि आप google plus hangout से कैसे multiple video conference कर सकते हैं –
Google+ hangout का प्रयोग करने के लिये आपका Gmail पर Account होना आवश्यक है, अगर आपका Gmail पर Account नहीं है तो यहॉ Click कर अभी बनाईये – (How to Make New Email Id on Gmail in hindi)
जब आपका Gmail Account बन जायेगा, उसी के साथ आपका Google+ Account भी बन जायेगा, असल में Google+ एक Social Networking Site है, और गूगल हैंगआउट इसी का एक Feature है, जहॉ दुनियॉ भर में Video Chat करने की आजादी मिलती है।

अब अगर आप एक साथ 10 Friends के साथ video Chat करना चाहते हो तो आपको Start a Video Party पर Click करना होगा। हैंगआउट विण्डो Open होने पर आप अपने दोस्तो को Invite कर जोड सकते हो।
क्या आप जानते हैं?
ये Pen Drive इतनी शक्तिशाली है कि आपके ये आपके कैरियर को आसमान की बुलंदियों तक ले जा सकती है, इसमें इतना कुछ है जो आपने सोचा भी नहीं होगा, और क़ीमत इतनी कम कि आप यक़ीन भी नहीं कर पायेंगे अधिक जानें
:—————————–:
अगर आप इसी प्रकार के लेख अपने ईमेल पर फ्री में पाना चाहते हैं,
तो यहॉ क्लिक कर माइ बिग गाइड को जॉइन करने का तरीका जाने यह बिलकुल फ्री है,
अगर आप इसी प्रकार के लेख अपने ईमेल पर फ्री में पाना चाहते हैं,
तो यहॉ क्लिक कर माइ बिग गाइड को जॉइन करने का तरीका जाने यह बिलकुल फ्री है,
- स्मार्ट फोन पर My Big Guide के लेखों को पढने के लिये डाउनलोड करें – My Big Guide android App
- माई बिग गाइड के सदस्य बनें – सदस्यता कैसे लेनी है जानने लिये यहॉ क्लिक कीजिये
- आप हमसे इन सोशल नेटवर्किग वेवसाइट फेसबुक, टिटवर, गूगल + , लिंक्डइन, RSS पर भी जुड सकते हैं