Google search शायद ही कोई होगा जो इसे नहीं जानता होगा, लेकिन Google ने अपने सर्च को और भी advanced बना दिया है इसका नाम है Google Now और यह अब आपके Smart Phone के लिये Available है, बस आपको Google Play Store से Google Now को Download करना है और आपका साधारण का Smart Phone बदल जायेगा एक advanced Search Engine में, अब आपके बोलने भर की देर है, यह आपके सामने सारे जबाब प्रस्तुत कर देगा, इसके अलावा Google Now आपकी Location के आधार पर आपको Search Result Available करायेगा, आपके बिना पूछे ही आस-पास के ATM, Maps, today’s weather आदि आपको उपलब्ध करायेगा।
लेकिन Google Now Advanced search अभी केवल Android 4.1, Jelly Bean पर ही काम करता है, तो अगर आपके पास Android 4.1, Jelly Bean है तो अभी Google Play Store से Google Now को Download कीजिये