Microsoft Safety Scanner for pen drive पेन ड्राइव के लिए माइक्रोसॉफ्ट सुरक्षा स्कैनर

आज के समय से पेन ड्राइव एक कम्‍प्‍यूटर से दूसरे कम्‍प्‍यूटर में डाटा आदान प्रदान करने का प्रमुख साधन है, इसी कारण से पेन ड्राइव में वायरस का अधिक संक्रमण रहता है, लेकिन मजबूरन पेनड्राइव का प्रयोग करना ही पडता है। कम्‍प्‍यूटर वायरस के परागण के लिये पेन ड्राइव अच्‍छा साधन है।






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


Microsoft  Safety Scanner for pen drive पेन ड्राइव के लिए माइक्रोसॉफ्ट सुरक्षा स्कैनर

पेन ड्राइव में वायरस आना तो कोई रोक नहीं सकता है, लेकिन पेनड्राइव से कम्‍प्‍यूटर में वायरस को आना तो रोका जा सकता है। 
Microsoft  Safety Scanner एक माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाया गया है, यह फ्री उपलब्‍ध भी है, इसकी सहायता से आप मालवेयर, एडवेयर, स्‍पाईवेयर आदि को आसानी से स्‍कैन कराकर रिमूव कर सकते हो। 
डाउनलोड करने के लिये क्लिक करे – Microsoft  Safety Scanner

Leave a Comment

Close Subscribe Card