How To Use Autoformat In Word 2007 To Hindi Typing-2 एमएस वर्ड में हिन्‍दी टाइपिंग करते समय ऑटो फॉरमेट का प्रयोग कैसे करें

How To Use Autoformat In Word 2007 To Hindi Typing-2 एमएस वर्ड में हिन्‍दी टाइपिंग करते समय ऑटो फॉरमेट का प्रयोग कैसे करें 






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


अब बात आती है कि इस समस्या को दूर कैसे किया जाये, आईये जानते हैं कैसे दूर की जाये हिन्‍दी टाइपिंग की यह समस्‍या – 
एमएस वर्ड ओपन कीजिये तथा ऑफिस बटन को दबाईये यहॉ वर्ड आप्‍शन पर जाइये

वर्ड आप्‍शन विण्‍डो ओपन हो जायेगी। यहॉ Proofing पर क्लिक कीजिये और Auto correct Options पर जाईये।

 
Auto correct Options विण्‍डो ओपन होने पर आपको यहॉ 
1- Autoformat, 
2- Auto correct, 
3- Autoformat as you type, 
4- Math  Auto correct
5- Smart Tags दिखाई देगें। 

आपको करना यह है कि इन सब टैब पर जाईये और माउस द्वारा वहॉ दिखाई देने वाले सभी आप्‍शन से टिक हटा दीजिये और ओ0के0 पर क्लिक कर दीजिये। 
 :—————————–:
अगर यह जानकारी आपको अच्‍छी लगी तो  हमें टिप्‍पणी के माध्‍यम से अवश्‍य अवगत करायें। 
खोज विवरण –
  1. Kruti Dev 010 फ़ॉन्ट
  2. कृतिदेव फ़ॉन्ट हिंदी 
  3. हिन्दी ऑनलाइन 
  4. Hindi Typing हिन्दी टाइपिंग
  5. How to type in hindi 
  6. Hindi Fonts Problem
  7. Hindi typing Problem

Leave a Comment

Close Subscribe Card