Your smartphone is now run by Kit kat अब किट कैट से चलेगा आपका स्‍मार्टफोन

Your smartphone is now run by Kit kat अब किट कैट से चलेगा आपका स्‍मार्टफोन 

गूगल अपने एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम (Android Operating System) के वर्ज़न का नाम हमेशा किसी खाने की चीज़ पर रखता है. इसके पहले एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम के वर्ज़न (Android Operating System) के नाम थे: कपकेक(Cupcake), डोनट(Donut), एक्लेयर(Eclair) फ़्रोयो (फ्रोज़न योगर्ट)(Froyo), जिंजर ब्रेड (Ginger Bread), हनिकोम्ब(Hnikomb), आइसक्रीम सैंडविच(Ice Cream Sandwich) और जेली बीन(Jelly Bean) लेकिन इस बार गूगल ने नेस्ले की मशहूर चॉकलेट (chocolate) किट कैट (Kit Kat) के नाम पर अपने नये एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम (Android Operating System) के वर्ज़न का नाम रखा है। 
एंड्रायड की लोकप्रियता का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि गूगल के अनुसार यह ऑपरेटिंग सिस्टम दुनियॉ की लगभग 1 बिलियन स्‍मार्ट फोन और टेबलेट में प्रयोग किया जा रहा है, आइसक्रीम सैंडविच और जेली बीन के आने के काफी दिनों तक गूगल शान्‍त रहा, और अब आकर उसने अपने नये आपेरटिंग सिस्‍टम की घोषणा की, अब देखते हैं कि यह नया एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम लोगों को कितना लुभाता है।

इन्‍हें भी देखें –

 

Leave a Comment

Close Subscribe Card