How to uninstall the Software/Program किसी Software/Program को uninstall कैसे करें


How to uninstall the Software/Program किसी Software/Program को uninstall कैसे करें

विण्‍डोज 7 के यूजर्स के लिये –






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


  1. स्‍टार्ट बटन पर क्लिक कर Control Panel को खोलिये। 
  2. अब Programs and Features को ओपन कीजिये। 
  3. यहॉ सभी Software/Program की List with Name, Publisher, Installed on Date के साथ आ जायेगी। 
  4. अब जिस भी Software/Program को Remove/uninstall करना है उसे माउस से सलैक्‍ट कीजिये। 
  5. प्रोग्राम को सलैक्‍ट करने के बाद uninstall/Change बटन हाईलाइट हो जायेगा। 
  6. uninstall/Change बटन पर क्लिक कीजिये। 
  7. अब आपसे पूछा जायेगा कि ” Are your you want to completely remove file ……” यानि क्‍या आप सम्‍बन्धित प्रोग्राम को वास्‍तव में रिमूव करना चाहते हो, यदि आपका जबाब हॉ है तो ” Yes” पर क्लिक कीजिये, और यदि नहीं तो ” No” पर क्लिक कीजिये। 
  8. “yes” करने के बाद uninstall/Change की प्रोसेस शुरू हो जायेगी, और कुछ ही समय में प्रोग्राम uninstall हो जायेगा

विण्‍डोज XP के यूजर्स के लिये –

  1. स्‍टार्ट बटन पर क्लिक कर Control Panel को खोलिये। 
  2. अब Add and Remove Programs को ओपन कीजिये। 
  3. यहॉ सभी Software/Program की List with Name, Publisher, Installed on Date के साथ आ जायेगी। 
  4. अब जिस भी Software/Program को Remove/uninstall करना है उसे माउस से सलैक्‍ट कीजिये। 
  5. प्रोग्राम को सलैक्‍ट करने के बाद Remove  बटन हाईलाइट हो जायेगा। 
  6. Remove बटन पर क्लिक कीजिये। 
  7. अब आपसे पूछा जायेगा कि ” Are your you want to completely remove file ……” यानि क्‍या आप सम्‍बन्धित प्रोग्राम को वास्‍तव में रिमूव करना चाहते हो, यदि आपका जबाब हॉ है तो ” Yes” पर क्लिक कीजिये, और यदि नहीं तो ” No” पर क्लिक कीजिये। 
  8. “yes” करने के बाद uninstall/Change की प्रोसेस शुरू हो जायेगी, और कुछ ही समय में प्रोग्राम uninstall हो जायेगा


Leave a Comment

Close Subscribe Card