हाइबरनेट (Hibernate) वह प्रकिया है जिसमें आप अपने कम्प्यूटर के अन्दर किये जा रहे समस्त कार्य को बिना बन्द या समाप्त किये कम्प्यूटर को शटडाउन कर सकते है, हाइबरनेट (Hibernate) की स्थिति में आपका कम्प्यूटर पूरी तरह से बन्द हो जाता है कि लेकिन जब आप दोबारा कम्प्यूटर को स्टार्ट करते हैं, तो वह वहीं से प्रारम्भ होता है, जहॉ आपने उसे पूर्व में बन्द किया था। आइये जानते हैं कि हाइबरनेट (Hibernate) कैसे सैट करना है –
What is hibernate/हाइबरनेट क्या है ?
हाइबरनेट (Hibernate) का प्रयोग ज्यादातर लैपटॉप में किया जाता है, लेकिन आप इस अपने कम्प्यूटर में प्रयोग कर सकते हैं। मान लीजिये आप किसी वर्ड डाक्यूमेन्ट पर काम कर रहे हैं और लाइट चली जाती है आपके पास इतना ही समय है कि आप अपने कम्प्यूटर को शटडाउन कर सकें, तो आप इसे Hibernate कीजिये, Hibernate प्रणाली आपके डाटा को वहीं की वहीं सेव कर लेती है और दोबारा शुरू करने पर वहीं से प्रारम्भ होती है –
- कन्ट्रोल पैनल ओपन कीजिये।
- पावन आप्शन पर क्लिक कीजिये।
- अब Change Plan Settings पर क्लिक कीजिये।
- अब Change Advanced Power Settings को चुनिये।
- अब Sleep > Allow hybrid sleep > Setting : > Off को सलैक्ट कीजिये।
- इसके बाद Apply पर क्लिक कर दीजिये।
- आपका Hibernate बटन स्टार्ट मेन्यू में आ जायेगा। इस पर क्लिक करते ही आपका कम्प्यूटर हाइबरनेट मोड में बन्द हो जायेगा।
और जब आप अपने कम्प्यूटर को दोबारा चालू करेगें तो आपका कम्प्यूटर वहीं से चालू होगा जिस स्थिति में आपने उसे बन्द किया होगा।