How to Check Internet Speed इन्‍टरनेट स्‍पीड कैसे चैक करें

How to Check Internet Speed इन्‍टरनेट स्‍पीड  कैसे चैक करें

How to Check Internet Speed इन्‍टरनेट स्‍पीड  कैसे चैक करें 

अपने घरेलू या प्रोफेशनल इन्‍टरनेट कनेक्‍शन (Internet Connection) की स्‍पीड(Speed) अगर आप चैक (Check) करना चाहते हो, तो इसका बहुत आसान तरीका है, आइये जानते हैं – 
  1. अपना इन्‍टरनेट कनेक्‍शन  (Internet Connection) चालू कीजिये।
  2. इन्‍टरनेट ब्राउजन खोलिये। 
  3. http://www.speedtest.net/ या http://speedtest.net.in/ साइट ओपन कीजिये। 
  4. यहॉ आपको इन्‍टरनेट स्‍पीड मीटर दिखाई देगें। 
  5. मीटर पर लगे स्‍टार्ट बटन पर क्लिक कीजिये। 
  6. कुछ समय बाद आपको डाउनलोड और अपलोड स्‍पीड प्रर्दशित कर दी जायेगी। 
डाउनलोड क्‍या होता है ?
डाउनलोड का अर्थ होता है जब हम इन्‍टरनेट के माध्‍यम से कोई फाइल या डाटा अपने कम्‍प्‍यूटर में कॉपी करते हैं। 
अपलोड क्‍या होता है ?
अपलोड का अर्थ है जब हम अपने कम्‍प्‍यूटर कोई फाइल या डाटा इन्‍टरनेट पर डालते हैं, जैसे आप जब ई-मेल करते समय अपना फोटा या बायोडाटा ई-मेल के साथ अटैच करते हैं तो वह आपके कम्‍प्‍यूटर से अपलोड होकर ही दूसरे व्‍यक्ति के पास पहॅुचता है। 


Leave a Comment

Close Subscribe Card