Google Free Zone on the mobile drive a totally free internet गूगल फ्री जोन से मोबाइल पर चलाइये बिलकुल फ्री इन्‍टरनेट

गूगल फ्री जोन से मोबाइल पर चलाइये बिलकुल फ्री इन्‍टरनेट

Google Free Zone on the mobile drive a totally free internet गूगल फ्री जोन से मोबाइल पर चलाइये बिलकुल फ्री इन्‍टरनेट

अगर आपको कहा जाये कि आज से आप बिना किसी डाटा कार्ड के गूगल की किसी भी सेवा का लाभ उठा सकते हैं तो शायद आपको विश्‍वास नहीं होगा, लेकिन यह सच है। गूगल ने अभी हाल में अपनी नई मोबाइल सेवा गूगल फ्री जोन लॉच की है, जिससे आप गूगल की सभी सेवाओं जैसे – गूगल सर्च, गूगल प्‍लस, जीमेल, आदि सेवाओं का प्रयोग कर सकते हैं। 
  1. Google Free Zone का प्रयोग करने के लिये गूगल का आपको एक खाता यानी ई-मेल आईडी बनाना होगा। 
  2. इसके बाद आपको अपने मोबाइल फोन ब्राउजर में g.co/freezone टाइप करना होगा। 
  3. अब आप गूगल की सेवाओं का लाभ फ्री में उठा सकते हैं। 
  4. जब तक आपके मोबाइल की स्‍क्रीन पर हरे रंग की पट्टी दिखाई देगी तब तक आपसे कोई डेटा शुल्‍क नहीं लिया जायेगा। 
  5. Google Free Zone के लिये किसी भी प्रकार के डेटाकार्ड की आवश्‍यकता नहीं है। 
  6. Google Free Zone का प्रयोग किसी भी इन्‍टरनेट सुविधा वाले मोबाइल पर सकते हो। 
ध्‍यान रखें –  
  • Google Free Zone सेवा कुछ चुनिन्‍दा मोबाइल ऑपरेटर द्वारा ही उपलब्‍ध करायी जा रही है। 
  • Google Free Zone का  फ्री लाभ लेने के लिये मोबाइल के ही बेवब्राउजर का इस्‍तेमाल कीजिये। 
  • Google Free Zone सेवा कम्‍प्‍यूटर के लिये नहीं केवल मोबाइल के लिये उपलब्‍ध है। 
  • Google Free Zone को स्‍मार्ट फोन पर चलाने से पहले फोन के सभी विजेट और एप्‍लीकेशन बन्‍द कर दें, क्‍योंकि Google Free Zone तो फ्री चलेगा मगर आपके फोन के विजेट और एप्‍लीकेशन अन्‍य डाटा का प्रयोग कर सकते हैं, जिसमें आपके फोन से रूपये कट सकते है। 
  • हॉ अगर आप जीमेल आदि का नियमित प्रयोग करते हैं तो आप कम कीमत वाले डाटा प्‍लान से ही महीना भर इन्‍टरनेट चला सकते हैं। 
  • Google Free Zone सेवा भारत में कौन से मोबाइल ऑपरेटर उपलब्‍ध करा रहें हैं जानने के लिये क्लिक करें।


Leave a Comment

Close Subscribe Card