best internet download manager फ्री फुल डाउनलोड कीजिये एक बेहतरीन इंटरनेट डाउनलोड मैनेजर


best internet download manager फ्री फुल डाउनलोड कीजिये एक बेहतरीन इंटरनेट डाउनलोड मैनेजर

जब हम इन्‍टरेनट से कोई File डाउनलोड करते हैं, तो बडी परेशानी होती है। एक तो डाउनलोड स्‍पीड बहुत कम आती है और यदि डाउनलोड करते समय यदि ब्राउजर/इन्‍टरनेट बन्‍द हो जाता है तो दोबारा से डाउनलोड करना पडता है। यह समस्‍या काफी लोगों के साथ आती है, ज्‍यादातर नये यूजर्स को, जिन्‍होने अभी अभी कम्‍प्‍यूटर लिया है और इन्‍टरनेट से जुडे हैं।

इन्‍टरनेट डाउनलोड मैनेजर का कार्य होता है आपके द्वारा इन्‍टरनेट से डाउनलोड होने वाली वाली Files को मैनेज करना है, ऐसा एक इन्‍टरनेट डाउनलोड मैनेजर है जो यह सारे काम बखूबी करता है। इसका नाम है, Orbit downloader. यह आपके द्वारा किये गये सारे डाउनलोड को बडी ही आसानी से मैनेज कर लेता है। इसके अन्‍दर बहुत सारी खूबियॉ है।

  • इसमें एक साथ कई सारे डाउनलोड एक साथ लगाये जा सकते हैं। 
  • लाइट जाने या इन्‍टरनेट कनैक्‍टशन बन्‍द हो जाने की दशा में आपको शुरू से डाउनलोड नहीं करना पडता है, वह फाइल वहीं से डाउनलोड होनी शुरू होती है, जहॉ आपने बन्‍द किया था। 
  • यूट्रयूब से किसी भी वीडियो बडे ही आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है, इसके लिये ओरबिट डाउनलोडर में GetIt Button दिया गया है। 
  • आप इसकी सहायता से किसी भी सोशल नेटवर्किट साइट से वीडियो डाउनलोड कर सकते हो। 
  • आप डाउनलोड के लिये अलग अलग फोल्‍डर दे सकते हैं। 
  • यह हर प्रकार के ब्राउजर को सपोर्ट करता है।  
  • यह पूरी तरह से फ्री है।


Leave a Comment

Close Subscribe Card