Create your website completely free बनायें अपनी बेवसाइट बिलकुल फ्री

Create your website completely free बनायें अपनी बेवसाइट बिलकुल फ्री

भारत में हजारों लाखों लोग इन्‍टरनेट से जुडे हुए है, इन्‍टरनेट को सबसे बडा फायदा यही है कि आप घर बैठे किसी भी शहर की जानकारी जैसे, वहॉ कितने रेस्‍तरॉ, कितने होटल, या कितने शॉपिग माल है, और कहॉ पर है, आदि जानकारी मिनटों में प्राप्‍त कर सकते हो। जब आप किसी कम्‍पनी या दुकान की बेवसाइट पर जाते हो तो आपको घर बैठे ही उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्‍त हो जाती है। इन्‍टरनेट के माध्‍यम से आपका छोटा सा व्‍यवसाय शहर की सीमाओं को तोडता हुआ इन्‍टरनेशनल बन जाता है और आजकल को इन्‍टरनेट शॉपिग का नया ट्रेड पूरे जोरों पर है। 
गूगल ने भारतीय व्यवसायों को एक नई उॅचाईयों पर ले जाने के लिये फ्री बेवसाइट बनाने की सुविधा प्रदान की है। 
फ्री बेवसाइट बनाने के लिये आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें 
साइट खुलने के बाद आप इसके होम पेज पर दिये गये इस बटन पर क्लिक कीजिये
इसके बाद आपको Create My Free Website Now पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने पर आपके सामने यह पेज खुल जायेगा।



यहॉ आपसे डोमेन नेम पूछा जायेगा, जिस नाम से आप बेवसाइट रजिस्‍टर करना चाहते हो। 

डोमेन नेम क्‍या होता है ?

डोमेन नेम किसी बेवसाइट का मुख्‍य पता या यूआरएल होता है, जिसकी वजह से आप उस साइट को पहचानते हो। जैसे www.google.com में डोमेन नेम Google है, असल में किसी बेवसाइट का पूरा पता दो भागों से मिलकर बना होता है, पहला नाम और दूसरा श्रेणी Google.com में “Google” साइट का नाम है और .com साइट की श्रेणी को प्रर्दशित करता है। साइट का नाम आप कुछ भी रख सकते हो, लेकिन श्रेणी निर्धारित ही होती है।






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


जैसे – .com .org .in .gov कुछ बहु-प्रचलित श्रेणियॉ हैं।

———————————————————————————————————-
साइट के इस हिस्‍से में आप अपना बिजनेस के नाम को डाल सकते हो, यदि वह पहले से नहीं बना होगा, तो आपके लिये स्‍वीक़त कर दिया जायेगा। 

डोमेन नेम स्‍वीक़त होने के बाद आपको यह छोटा सा Form भरना होगा

यहॉ आपको अपना नाम, अपनी जन्‍मतिथि, मोबाइल नम्‍बर, अपना ई-मेल एड्रेस, अपने बिजनेस की कुछ जानकारी जैसे- आपकी कम्‍पनी या व्‍यवसाय का नाम, तथा इन तीन डाक्‍यूमेन्‍ट में किसी एक का नम्‍बर (पेनकार्ड नम्‍बर PAN, टेक्‍स डिडेक्‍शन एकाउन्‍ट नम्‍बर यानी TAN, कार्परेट आईडी यानी CIN) देना होगा। साथ ही अपने बिजनेस की कैटे‍गिरी भरनी होगा। कम्‍पनी का एड्रेस देना होगा। अपने प्रदेश का नाम अपने शहर का नाम उसके पिनकोड के साथ। 
बस इतना करने के बाद सबमिट करने पर आपका पासवर्ड आपके मेल पर भेज दिया जायेगा। 
इस साइट को लेकर कुछ प्रश्‍न – 
यह कब तक फ्री है ?
फ्री साइट और डोमेन नेम की फ्री सुविधा आपको 12 महीने या 1 वर्ष तक दी जायेगी। 
1 साल के बाद क्‍या चार्ज लगेगा ?
1 साल के बाद यदि आप इसे 399 देकर 1 साल के रिन्‍यू करा सकते हो। 
पेनकार्ड आदि क्‍यों पूछा गया है ?
चूकिं यह साइट भारत के लिये है, और यह आईडी से आपके भारतीय होने का प्रमाण मिलता है। 
1 साल या उससे पहले मैं यदि इसे बन्‍द करना चाहॅू तो ?
यह Free सुविधा 1 वर्ष के लिये है, आपको 1 वर्ष प्रयोग करने के बाद यदि यह अच्‍छी लगे तो आप इस आगे जारी रख सकते है, या रिन्‍यू करा सकते है, यदि नहीं तो आप कभी भी इसे कैन्सिल/बन्‍द कर सकते हो। 


Leave a Comment

Close Subscribe Card