My Big Guide Idea Wall माइ बिग गाइड आइडिया वाल |

आपको सूचित Informed करते हुए बडा ही हर्ष Gladness हो रहा है कि माइ बिग गाइड My Big Guide ने इस सप्ताह Week १ लाख Million विजिटर का आंकडा पार कर लिया है, इसके लिये आप सभी विजिटर्स Visitors का बहुत बहुत आभार Gratitude कि आपने माइ बिग गाइड को इतना पंसद Like किया।
माई बिग गाइड आइडिया वाल
My Big Guide Idea Wall
रोचक, प्रभावी, रचनात्मक, विचारशील, परिवर्तनात्मक, अद्वितीय
Interesting, effective, creative, thoughtful, innovative, unique
सपने वह सच नहीं होते जो सोते समय देखे जाते हैं,
बल्कि वह सच होते हैं, जिनके लिये आप सोना छोड देते हैं।
हम सभी के दिमाग में कभी ना कभी कोई ना कोई आइडिया आता ही है, लेकिन ज्यादातर लोगों को अपना प् आइडिया प्रस्तुत करने के लिये कोई मंच नहीं मिल पाता…………..
लेकिन माइ बिग गाइड आपके लाया है एक ऐसा मंच जहॉ आप अपना रोचक, प्रभावी, रचनात्मक, विचारशील, परिवर्तनात्मक, अद्वितीय आइडिया प्रस्तुत कर सकते हैं और भारत ही वरन पूरी दुनियॉ में अपने विचारों को पहॅुचा सकते हैं, नीचे दिये गये Idea Form के माध्यम से अपना आइडिया सबमिट कीजिये। अगर आपके आयडिया में वाकई में दम है, तो माइ बिग गाइड आइडिया वाल पर उसे अवश्य छापा जायेगा।
यह मंच आपका है इसलिये निसंकोच होकर लिखें।
आपका आइडिया सार्थक Meaningful होना चाहिये।
हिन्दी में लिखे आइडिया को सहर्ष स्वीकार किया जायेगा। अगर हिन्दी लिखने में कोई समस्या है तो यहॉ क्लिक करें।
आपका आइडिया स्पष्ट होना चाहिये कि वह किसी क्षेञ में काम आ सकता है।
कम से कम 100 शब्दों में अपनी पूरी बात रख सकते हैं।
अगर आप कोई ब्लाग या साइट चलाते हैं तो उसका उदेश्य और URL भी हमें भेज सकते हैं।
अगर आप अपने आइडिया के साथ अपना नाम, पता या फोटो प्रकाशित करना चाहते हैं या आपको इस वाल के बारे में अन्य कोई जानकारी चाहिये तो आप हमें इस पते पर मेल कर सकते हैं। mybigguidehelp@gmail.com