Learn Microsoft Word In Hindi माइक्रोसॉफ्ट वर्ड सीखें हिन्दी में
हर रोज नया वीडियो ट्यूटोरियल हिन्दी में पाने के लिये हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और घर बैठे ही जॉइन करें माय बिग गाइड स्मार्ट क्लास 👈
वर्ड में आप लैटर, लिस्ट, ऐप्लीकेशन, ऑफिस वर्क, लैटरपैड, स्कूल प्रोजेक्ट, बुक, डायरी आदि तक सब बना सकते हैं, इसमें यह सब बहुत ही आसानी से तैयार किया जा सकता है, इसके साथ साथ अगर आप कुछ भी टाइप कर रहे हैं, तो साथ साथ आपकी स्पैलिंग की भी जॉच होती जाती है, तथा अगर कोई शब्द गलत पाया जाता है तो उसे लाल रंग की रेखा से प्रर्दशित किया जाता है, आप सभी पेजों पर पेज नम्बर, हैडर फुटर, आदि भी लगा सकते हैं, इसका फाइन्ड और रिप्लेस बहुत ही कमाल का फंग्शन है, वर्ड में लिफाफे छापने तथा मेल मर्ज सुविधायें भी दी गयी हैं, जो आपके कार्य को और भी सरल बनाती है।
तो अगर आप Microsoft Word हिन्दी में सीखना चाहते हैं, तो आज ही माइ बिग गाइड से जुड जायें और अपने ई-मेल पर जाता अपडेट पाते रहें।