यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय वर्ड प्रोसेसर पैकेज है, जिसमें साधारण दैनिक पञ व्यवहार से लेकर डेस्कटॉप पब्लिशिंग स्तर तक के सभी कार्य आसानी से किये जा सकते हैं। इसमें Text ही नहीं Graphics भी सरलता से तैयार कर सकते हैं। नये वर्ड 2007 में नये फंग्शन एड किये गये हैं, जो इसे और भी विशेष बनाते हैं, इसमें पहली बार रिबन का प्रयोग किया गया है, रिबन एक प्रकार की पट़टी होती है, जिसमें वर्ड के सभी टूल सजे होते हैं, इसके पुराने वर्जन 2003 तक इसके ज्यादातर टूल प्रयोग करने के लिये मीनू को खोलना पडता था, जिससे लोगो कुछ भी एडिटिंग करने के लिये बार बार मीनू को खोलना पडता था, जिससे नये यूजर को इसे प्रयोग करने में परेशानी होती थी, लेकिन अब 2007 वर्जन में इस समस्या का समाधान कर दिया गया है, सब कुछ सामने ही होता है, कुछ भी ढूढने की आवश्यकता नहीं होती हैा
Learn Microsoft Word In Hindi माइक्रोसॉफ्ट वर्ड सीखें हिन्दी में
हर रोज नया वीडियो ट्यूटोरियल हिन्दी में पाने के लिये हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और घर बैठे ही जॉइन करें माय बिग गाइड स्मार्ट क्लास 👈
Text Block with Bulb and Link
क्या आप जानते हैं?ये Pen Drive इतनी शक्तिशाली है कि आपके ये आपके कैरियर को आसमान की बुलंदियों तक ले जा सकती है, इसमें इतना कुछ है जो आपने सोचा भी नहीं होगा, और क़ीमत इतनी कम कि आप यक़ीन भी नहीं कर पायेंगे अधिक जानें
Microsoft Word की विशेषतायें
वर्ड में आप लैटर, लिस्ट, ऐप्लीकेशन, ऑफिस वर्क, लैटरपैड, स्कूल प्रोजेक्ट, बुक, डायरी आदि तक सब बना सकते हैं, इसमें यह सब बहुत ही आसानी से तैयार किया जा सकता है, इसके साथ साथ अगर आप कुछ भी टाइप कर रहे हैं, तो साथ साथ आपकी स्पैलिंग की भी जॉच होती जाती है, तथा अगर कोई शब्द गलत पाया जाता है तो उसे लाल रंग की रेखा से प्रर्दशित किया जाता है, आप सभी पेजों पर पेज नम्बर, हैडर फुटर, आदि भी लगा सकते हैं, इसका फाइन्ड और रिप्लेस बहुत ही कमाल का फंग्शन है, वर्ड में लिफाफे छापने तथा मेल मर्ज सुविधायें भी दी गयी हैं, जो आपके कार्य को और भी सरल बनाती है।
तो अगर आप Microsoft Word हिन्दी में सीखना चाहते हैं, तो आज ही माइ बिग गाइड से जुड जायें और अपने ई-मेल पर जाता अपडेट पाते रहें।