Create a Bootable Pendrive For Windows 7 / Windows पेनड्राइव को विण्‍डोज 7 और 8 के लिये Bootable बनायें

आप अपनी पेनड्राइव को विण्‍डोज 7 या 8 के लिये Bootable बनाना चाहते हैं, जिससे आप अपनी पेनड्राइव के माध्‍यम से कम्‍प्‍यूटर में विण्‍डोज डाल सकें, तो आइये जानते हैं –






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


Create a Bootable Pendrive For Windows 7 / Windows पेनड्राइव को विण्‍डोज 7 और 8  के लिये Bootable बनायें
  

Create a Bootable Pendrive For Windows 7 / Windows पेनड्राइव को विण्‍डोज 7 और 8  के लिये Bootable बनायें

सबसे पहले आपको यहॉ क्लिक कर एक Application Download करनी होगी। इस Application का नाम है WiNToBootic या तो आप इसकी बेवसाइट www.wintobootic.com पर जाकर भी इसे Download कर सकते हैं, यह बिलकुल फ्री है, यह माञ 728 KB की है, यह Zip format में उपलब्‍ध है, यह साधारण से Internet Connection पर भी कुछ ही समय में Download हो जायेगी। 

WiNToBootic Download होने के बाद इसे अनजिप कर लीजिये या अगर आपके कम्‍प्‍यूटर में WinRAR हो तो बहुत ही अच्‍छा है।

अनजिप करने के बाद WiNToBootic के आइकन पर माउस से Double click कीजिये।
आपके सामने WiNToBootic का Home screen आ जायेगा। 
यहॉ आपको दो Icon मिलेगें, पहला Plug in USB Flash/Hard Disk और दूसरा Drop Source or Click 
 
अब अपने कम्‍प्‍यूटर के USB port में Pen Drive लगाइये, Pen Drive लगाते ही Plug in USB Flash/Hard Disk की जगह आपकी Pen Drive दिखने लगेगी।
इसके साथ साथ यहॉ Quick Format का Radio button भी दिखाई देगा। इस पर टिक लगा लीजिये। 
अब जहॉ Drop Source or Click लिखा वहॉ  माउस से Double click कीजिये जिससे Windows Explorer  खुल जायेगा, अब अपने कम्‍प्‍यूटर में पडी विण्‍डोज 7 या 8 की ISO फाइल को सलैक्‍ट कर लीजिये, यह कुछ इस तरह से दिखाई देगा।
अब बस Do it! बटन को दबा दीजिये। 
आपकी पेनड्राइव Format होने लगेगी तथा उसमें विण्‍डोज कॉपी होने लगेगी इस प्रक्रिया में कुछ समय लग सकता है। 
अब आपके सामने यह विण्‍डो आ जायेगी, यहॉ Content written in . … में कुछ समय आयेगा, जब यह पूरा हो जाये तो Thanks! पर क्लिक कर दीजिये और हो गयी आपकी Bootable Pendrive तैयार विण्‍डोज डालने के लिये।

Leave a Comment

Close Subscribe Card