Google Seo Hindi से बनाइये अपने Blog को एक High Traffic Hindi Blog

Google Seo Hindi से बनाइये अपने Blog को एक High Traffic Hindi Blog

Free Google SEO Tips & Tactics Hindi – 7  टैग/लेबल से ब्‍लाग को व्‍यवस्थित रखिये

बहुत से लोग ब्‍लाग लिखते समय टैग/लेबल पर ध्‍यान देना उचित नहीं समझते हैं, या शायद कुछ ब्‍लागर्स को इसका प्रयोग ही नहीं पता होता है, टैग आपकी पोस्‍ट का सबसे जरूरी हिस्‍सा होता है, टैग/लेबल आपकी पोस्‍टों को आपके ब्‍लाग पर ठीक उसी प्रकार व्‍यवस्थित करता है जैसे फोल्‍डर आपके कम्‍प्‍यूटर की सारी फाइलों को व्‍यवस्थित रखते हैं। आपके द्वारा डाले गये टैग पर क्लिक करके सम्‍बन्धित पोस्‍टों को आसानी से पढा जा सकता है। इसलिये टैब मैनेजमेन्‍ट का भी आपके ब्‍लाग को व्‍यवस्थित रखने में महत्‍वपूर्ण स्‍थान है। उदाहरण के लिये मैने Google seo tips in hindi नाम से इस लेख से सम्‍बन्धित सभी लेखों को टैग किया, अब पाठक केवल Google seo tips in hindi पर क्लिक करके मेरे इन सभी लेखों को कभी भी आराम से पढ सकता है। इसलिये टैग डालने से पहले यह भी ध्‍यान रखें कि टैग आपके लेख से सम्‍बन्धित हो अन्‍यथा वह बेकार ही साबित होगा।






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


Free Google SEO Tips & Tactics Hindi – 8  अपने ब्‍लाग का सही तरीके से प्रचार कीजिये

ब्‍लाग को भी मार्केटिंग या प्रचार प्रसार की आवश्‍यकता होती है, आप जानते ही हैं आज के समय में मार्केटिंग का महत्‍व है, आपने देखा ही होगा किसी भी फिल्‍म के रिलीज होने से पहले अभिनेता/कलाकार टीवी सीरीयल, बेवसाइट, पोस्‍टर आदि से अपने फिल्‍म की मार्केटिंग करते हैं, रियलिटी शो पर जाकर फिल्‍म का प्रचार करते हैं, जिससे फिल्‍म को देखने की उत्‍सुकता बढती है, इसी प्रकार आप भी अगर सही जगह पर अपने ब्‍लाग का प्रचार करेगें तो निश्चित ही आपके ब्‍लाग पर विजिटरर्स की बाढ आ जायेगी। इस प्रक्रिया को ब्‍लाग प्रमोशन (blog promotion) कहते हैं अब प्रश्‍न यह है कि यह किया कहॉ कहॉ जाये, तो ब्‍लाग प्रमोशन के लिये आप दूसरे ब्‍लागर्स के ब्‍लाग पर टिप्‍पणी के रूप में अपने ब्‍लाग का बैकलिंक छोड सकते हो। लेकिन याद रहे ज्‍यादा लम्‍बे लिंक से आपको स्‍पैम में डाला जा सकता है, साथ ही अपने टिप्‍पणी की भाषा को शालीन रखें। दूसरा प्रमोशन आप (Social media service) सोशल मीडिया सर्विस जैसे, Facebook, Twitter, LinkedIn, Pinterest, MySpace, Google Plus+, DeviantArt, LiveJournal, Tagged, Orkut, myLife, Multiply पर अपने एकाउन्‍ट बनाकर अपने ब्‍लाग और पोस्‍टों को अपने मित्रों के साथ साझा कीजिये। तीसरा तरीका ई-मेल तथा पोस्‍टर पैम्‍पलेट के माध्‍यम से भी आप आपने ब्‍लाग का प्रचार कर सकते हैं। आशा करता हॅू कि इस टिप्स से आप एक popular हिंदी ब्लॉग बना सकते हैं इससे आपका ब्‍लाग एक highest traffic ब्‍लाग बन सकता है।

Leave a Comment

Close Subscribe Card