जीयूआई आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम का परिचय – Introduction of GUI-based Operating Systems

सही शब्‍दों में ऑपरेटिंग सिस्‍टम (Operating Systems) के बिना कंप्‍यूटर टिन के टिब्‍बे से ज्‍यादा कुछ भी नहीं है, ऑपरेटिंग सिस्‍टम (Operating Systems) ही वह जरिया है जिसकी सहायता से हम अपनी बात कंप्‍यूटर हार्डवेयर तक पहुॅचा पाते हैं या हार्डवेयर को कमांड दे पाते हैं। लेकिन क्‍या कंप्‍यूटर चलाना हमेशा से इतना आसान था जितना कि आज है ? तो जबाब होगा जी नहीं हमेशा से नहीं ये सब आसान हुआ है जीयूआई आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम (GUI-based Operating Systems) आने के बाद से, तो क्‍या आप जानना नहीं चाहेगें कि ये जीयूआई (GUI) क्‍या है और कंप्‍यूटर को कैसे इसने आसान बनाया तो आईये जानते हैं जीयूआई आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम का परिचय – Introduction of GUI-based Operating Systems in Hindi 

जीयूआई आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम का परिचय - Introduction of GUI-based Operating Systems

जीयूआई आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम का परिचय – Introduction of GUI-based Operating Systems Hindi

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है और इसके प्रकार (What is Operating System & its Types)


सॉफ्टवेयर के प्रकार (Types of Computer Software) में हमने पढा था कि ऑपरेटिंग सिस्‍टम (Operating Systems) एक सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software) होता है यानी ऑपरेटिंग सिस्‍टम (Operating Systems) आपके कंप्यूटर की जितनी भी आंतरिक गतिविधियां होती हैं उन को कंट्रोल करता है और आपको यानी यूजर को एक ऐसा इंटरफेस प्रदान करता है जिससे वह बड़ी आसानी से कंप्यूटर को ऑपरेट कर सके ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर के रिसोर्सेज जैसे कंप्यूटर की मेमोरी, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट, हार्ड डिस्क या के अन्य सॉफ्टवेयर को कंट्रोल करता है यह ऐसा पहला प्रोग्राम है जो कंप्यूटर के स्विच ऑन होने के बाद रूम से कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी में लोड होता है यह प्रक्रिया बूटिंग (Booting) कहलाती है 
लेकिन यह सब संभव हो पाया जब जीयूआई आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम (GUI-based Operating Systems) अस्तित्व में आए इससे पहले कंप्यूटर को चलाना इतना आसान नहीं था शुरुआती दिनों में कंप्यूटर कंसोल मोड (Console Mode) में काम करता था या नहीं हम केवल कंप्यूटर को कीबोर्ड से कमांड दे पाते थे वहां पर माउस (Mouse) नहीं होता था या और भी कोई ऐसा ऑप्शन नहीं होते जैसे आज के दौर के ऑपरेटिंग सिस्‍टम (Operating Systems) में होते हैं 

कंसोल मोड (Console Mode) का उदाहरण
आज आपके पास र्स्‍टाट मेन्‍यू है, फाइल मेंन्यू है, क्लोज का बटन है और भी बहुत कुछ है इस तरीके की कोई भी फीचर्स कंप्यूटर में नहीं हुआ करते थे यह पूरी तरीके से कमांड बेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम हुआ करता था जो आज आपके कंप्यूटर में कमांड प्रांप्ट होता है वह कुछ इसी तरीके से काम किया करता था और इसको हर इंसान नहीं चला सकता था कंप्यूटर चलाने के लिए आप को प्रॉपर कमांड का पता होना जरूरी था 
सबसे जीयूआई आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम (GUI-based Operating Systems) सबसे बडी क्रांती माउस के आने बाद हुई जब आप स्‍क्रीन पर कहीं भी कोई भी क्लिक कर मनचाहा काम कर सकते हैं फोटाे एडिटिंग जैसे जटिल काम भी, तो ये जीयूआई क्या है (What is a GUI) आईये जानते हैं 

जीयूआई क्या है (What is a GUI)

जीयूआई (GUI) की फुलफार्म है ग्राफिकल यूज़र इंटरफेस (Graphical user interface) जैसा कि इसके नाम में ही प्रदर्शित होता है यह ऑपरेटिंग सिस्टम ग्राफिक्स पर आधारित होता है यानी आप माउस और कीबोर्ड के माध्यम से कंप्यूटर को इनपुट दे सकते हैं और वहां पर जो आपको इंटरफ़ेस दिया जाता है वह ग्राफिकल होता है या यहां पर सभी प्रकार के बटन होते हैं मेन्‍यू होते हैं जो पूरी तरीके से यह बहुत आसान इंटरफ़ेस होता है जिसको कोई भी यूजर ऑपरेट कर सकता है ग्राफिकल यूज़र इंटरफेस (Graphical user interface) के आने के बाद ऑपरेटिंग सिस्टम में तेजी से विकास हुआ है 
पुराने समय के कंप्‍यूटर के ऑपरेटिंग सिस्‍टम हाेते थे वह CUI यानि Character User Interface पर आधारित होते थे जैसे MS DOC जिसमें केवल कीबोर्ड से ही काम चल जाया करता था लेकिन जब से ग्राफिकल यूज़र इन्टरफेस (GUI) पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्‍टम जैसे विंडोज 95, विडोंज 98 अाने लगे तब से कीबोर्ड से काम करना मुश्किल हो गया और जरूरत पडी ऐसे उपकरण की जिसकी सहायता से स्‍क्रीन पर कहीं भी काम किया जा सकते हैं और तब माउस (Mouse) का अविष्‍कार हुआ 1960 में डग एंजेलबर्ट के द्वारा माउस का अविष्‍कार किया गया था और आपको जानकार आश्‍चर्य होगा कि पहला माउस लकडी का बना हुआ था, जिसमें धातु के दो पहिये लगे हुए थे। यह उस समय की बात है जब कम्‍प्‍यूटर की प्रथम पीढी चल रही थी और कम्‍प्‍यूटर का आकार किसी कमरे के बराबर होता था।

जीयूआई आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम – GUI Based Operating System Names

  1. माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम (Microsoft windows operating system)
  2. यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम (Unix operating system)
  3. लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम (Linux operating system)

Leave a Comment

Close Subscribe Card