ओएमआर क्‍या है – What Is OMR in Hindi

ओएमआर (OMR) फुल फॉर्म है ऑप्टिकल मार्क रीडर (Optical Mark Reader), आपने कभी ना कभी OMR Sheet पर Exam जरूर दिया, इन्‍हीं OMR Sheet को जांचने के लिये ऑप्टिकल मार्क रीडर (Optical Mark Reader) प्रयोग किया जाता है तो आईये जानते हैं ओएमआर क्‍या है – What Is OMR in Hindi
OMR Optical Mark Reader Kya hai, ऑप्टिकल मार्क रीडर क्या है, What is Optical Mark Reader, OMR SHEET FILLING INSTRUCTIONS, OMR kese Bhren, How to fill OMR Sheet

ओएमआर क्‍या है – What Is OMR in Hindi

OMR यानी ऑप्टिकल मार्क रीडर एक विशेष प्रकार का स्केनर होता है यानी एक इनपुट डिवाइस होती है जो विशेष प्रकार के चिन्‍ह या मार्क्स को पहचानने के लिए ही डिजाइन की जाती है आपने अक्सर विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं में ओएमआर शीट पर एग्जाम जरूर दिया होगा जहां पर आपको काले पेंसिल से गोला को ठीक से भरना होता है जवाबी एग्जाम दे देते हैं तो यह जो ओएमआर शीट होती है उसे ओएमआर स्केनर में डाला जाता है और यह स्केनर एक लेजर लाइट को आपकी सीट पर डालता है और केवल उन काले घेरे वाले निशानों को स्कैन करता है  जहां पर आपने ओएमआर शीट में गोलों को पूरा काला किया गया होता है वहां से लेजर की मात्रा कम वापस आती है और जहां पर आप ने गोलोंं को काला नहीं किया गया होता है वहां से लेजर की मात्रा ज्यादा वापस आती है तो इस तरीके से यह स्कैनर आपके दिए गए उत्तरों को पहचान लेता है  – 

ओएमआर के फायदे और नुकसान – Advantages And Disadvantages of OMR

  1. ओएमआर शीट (OMR sheet) स्केनर का सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह 1 घंटे में लगभग 10000 कॉपियों को जांच सकता है
  2. अगर आप कीबोर्ड से डाटा एंट्री करते हैं तो उसमें गलतियों की संभावना ज्यादा रहती है जबकि अगर आप ऑप्टिकल मार्क रीडर से डाटा को एंटर करते हैं तो गलतियों की गुंजाइश बहुत कम होती है
  3. लेकिन इसके लिए ओएमआर शीट को अच्छे से भरा जाना जरूरी है क्योंकि अगर वह मार्कशीट को ठीक से डार्क नहीं किया गया है तो ऑप्टिकल मार्क रीडर (Optical mark reader) उस डाटा को कलेक्ट नहीं कर पाएगा
  4. ओएमआर का इस्तेमाल केवल उन्हीं डाटा को कलेक्ट करने के लिए किया जा सकता है जिसमें एक से अधिक ऑप्शंस का चुनाव करना हो यानी अगर आप सिंगल डाटा कलेक्ट करना चाहते हैं तो आप ओएमआर का इस्तेमाल नहीं कर सकते

ओएमआर कैसे भरें – 

  • ऑप्टिकल आंसर शीट (Optical Answering Sheet) भरते वक्त आंसर को बार-बार बिगाड़े नहीं
  • गोले को पूरी तरीके से काला करें यानी डार्क करें उसे आंशिक रूप से काला ना करें क्योंकि उसे मशीन नहीं पकड़ पाएगी
  • काला करने के अलावा कोई भी निशान वहां पर ना लगाएं जैसे टिक का निशान या क्रॉस का निशान
  • बहुत से लोग बोले को आधा काला करके छोड़ देते हैं लेकिन इससे भी आपका उत्तर माना नहीं जाएगा यानी मशीनों से नहीं पढ़ पाएगी
  • गोले को भरते वक्त आप के बाहर ना जाए यानी आपको गोले को केवल अंदर से भरना है
Tag – OMR Optical Mark Reader Kya hai, ऑप्टिकल मार्क रीडर क्या है, What is Optical Mark Reader, OMR SHEET FILLING INSTRUCTIONS, OMR kese Bhren, How to fill OMR Sheet

Leave a Comment

Close Subscribe Card