नेटवर्क टोपोलॉजी क्या है – What is Network Topology in Hindi

टोपोलॉजी (Topology)- नेटवर्क (Network) कंप्यूटर, सर्वर, मेनफ्रेम, नेटवर्क डिवाइस या अन्‍‍‍य ऐसी डिवाइस जो एक दूसरे से डाटा शेयर करती है उनका आपस का कनेक्‍शन चाहे वह वायरलैस हो या केबल द्वारा नेटवर्क (Network) कहलाता है और यह नेटवर्क (Network) किस तरह का है यानि इसकी आकृति, ले-आउट या संरचना किस प्रकार की है इसे टोपोलॉजी (Topology) और ये दोनोंं शब्‍‍‍द मिलकर ही बनते हैं नेटवर्क टोपोलॉजी (Network topology) तो आईये जानते हैैं नेटवर्क टोपोलॉजी क्या है – What is Network Topology in Hindi

नेटवर्क टोपोलॉजी क्या है – What is Network Topology in Hindi

नेटवर्क टोपोलॉजी (Network topology) 4 प्रकार की होती है:-
  • रिंग नेटवर्क टोपोलॉजी (Ring Network Topology)
  • बस नेटवर्क टोपोलॉजी (Bus Network Topology)
  • स्टार नेटवर्क टोपोलॉजी (Star Network Topology)
  • मेश नेटवर्क टोपोलॉजी (Mesh Network Topology)

रिंग नेटवर्क टोपोलॉजी (Ring Network Topology) 

रिंग नेटवर्क टोपोलॉजी (Ring Network Topology) में सभी कंप्‍यूटर एक गोलाकार आकृति में अपने अधीनस्थ (Subordinate) कम्प्यूटर से जुड़े होते हैंं, इसमें कोई होस्ट (Host) या कंट्रोलिंग कम्प्यूटर (Controlling Computer) नही होता है, इसमें कोई भी कंप्‍यूटर किसी दूसरे कंप्‍यूटर पर निर्भर नहीं होता है, रिंग नेटवर्क (Ring Network) में साधारण गति से डाटा का आदान-प्रदान होता है

बस नेटवर्क टोपोलॉजी (Bus Network Topology)

बस नेटवर्क टोपोलॉजी (Bus Network Topology) मेंं एक ही केेेबल सेे सभी कंम्‍यूटरों को एक ही क्रम में जोडा जाता है, जोडने के लिये टर्मिनेटर (Terminator) का इस्‍तेमाल किया जाता है, इस नेटवर्क को इंस्‍टॉल करना सरल होता है, लेकिन किसी एक कंप्‍यूटर में खराबी होने पर पूरा नेटवर्क काम करना बंद कर देता है

स्टार नेटवर्क टोपोलॉजी (Star Network Topology)

स्टार नेटवर्क टोपोलॉजी (Star Network Topology) मेंं एक हब से ही सारे कंप्‍यूूटरों को जोडा जाता है, इस नेटवर्क में एक होस्ट कम्प्यूटर होता है, जिससेे बाकी सभी कंप्‍यूटरों कंट्रोल किया जा सकता है, लेकिन अगर हब में कोई खराबी आती है तो सारा नेटवर्क बेकार हो जाता है, लेकिन अगर कोई लोकल कम्प्यूटर ख़राब होता है तो शेष नेटवर्क इससे प्रभावित नही होता है

मेश नेटवर्क टोपोलॉजी (Mesh Network Topology)

मेश नेटवर्क टोपोलॉजी (Mesh Network Topology) में सारे कंप्यूटर कही न कही एक दूसरे से जुड़े रहते हैं और एक दूसरे से जुड़े होने के कारण ये अपनी सूचनाओ का आदान प्रदान आसानी से कर सकते हैं, इसमें कोई होस्ट कंप्यूटर नहीं होता है, अगर किसी भी कंप्यूटर मेश कोई खराबी आती है तो भी यह नेटवर्क काम करता रहता है टोपोलॉजी को मेश नेटवर्क (Mesh Network) या मेश भी कहा जाता है

Tag – What is Network Topology, types of network topology, Network topology in hindi, what is bus topology in hindi, hybrid topology in hindi, network topology meaning in hindi, meaning of topology in computer, tree topology in hindi, star topology in hindi, ring topology in hindi, mesh topology in hindi, Network Types and Topologies in Hindi

Leave a Comment

Close Subscribe Card