Who owns the INTERNET ? इंटरनेट का मालिक कौन ?

अगर आप अपने फोन में आज INTERNET इस्‍तेमाल कर रहे होगें तो आप मन में कभी ना कभी यह सवाल तो आया होगा कि INTERNET का मालिक कौन है, लेकिन बहुत से INTERNET यूजर अपने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) को ही इंटरनेट का मालिक समझते हैं जैसे वह अगर जियाे को इंटरनेट इस्‍तेमाल कर रहे हैं तो उनके लिये रिलायंस जिओ ही इंटरनेट का मालिक है लेकिन ऐसा नहीं हैं इस पोस्‍ट में हम जानने की कोशिश करेंगे कि कौन है इंटरनेट का मालिक Who owns the INTERNET ?

इंटरनेट कब शुरू हुुुुआ ? 

1969 में अमेरिका के रक्षा विभाग में एडवांस रिसर्च प्रोजेक्‍ट एजेंसी (ए0आर0पी0ए0) नाम का नेटवर्क लांच किया गया, जो युद्ध के समय एक दूसरे को गोपनीय सूचना भेजने के प्रयोग में लाया गया। 1972 में रेटॉमलिसंन ने पहला ईमेल संदेश भेजा और जैसे जैसे ईमेल के जरिये सूचना भेजने के फायदों का पता चलता गया इसका प्रयोग भी बढता गया और इस तरह यह नेटवर्क लोकप्रिय हो गया।






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


 फेसबुक के लिये 250 रू0 महीना, गूगल अौर यू ट्यूब के लिये 300 रू0 महीना 

इंटरनेट क्‍या है ?

इंटरनेट एक प्रकार का नेटवर्क है जो दो या दो से अधिक कंप्‍यूटरों को एक दूसरे से कनेक्‍ट करता है, जिसकी सहायता से आप कोई भी सूचना एक कंप्‍यूटर से दूसरे कंप्‍यूटर तक कुछ ही सेकेण्‍ड में पहुॅचा सकते हैं, इंटरनेट से जुड़े कंप्यूटर क्लाइंट और सर्वरों का इस्तेमाल कर दुनिया भर में एक दूसरे को Data Tranfer करते है। आज केवल भारत में ही 1 करोड से ज्‍यादा व्‍‍यक्ति इन्‍टरनेट से प्रयोग करते हैं।

इंटरनेट आप तक कैसे पहुॅचता है ? 

पूरी दुनिया में तेज गति से इंटरनेट पहुॅचाने के लिये फाइबर ऑप्टिक केबल का इस्‍तेमाल किया जाता है, जो समुद्र के नीचे बिछाई जाती है, इन्‍हीं फाइबर ऑप्टिक केबल की सहायता से पूरी दुनिया में इंंटरनेट पहुॅचाया जाता है

फाइबर ऑप्टिक केबल ही क्‍यों ? 

फाइबर ऑप्टिक केबल की डेटा ट्रान्सफर स्पीड भी बाकी केबल्स से अधिक होती है, उसका कारण्‍ा है कि फाइबर ऑप्टिक केबल को छोडकर और सभी केबल में डाटा का संचार इलेक्ट्रिक करंट के रूप में किया जाता है लेकिन फाइबर ऑप्टिक केबल में डाटा ट्रांसमिशन् इलेक्ट्रिक करंट के रूप में नहीं बल्कि प्रकाश के रूप में किया जाता है और फाइबर ऑप्टिक केबल के कारण ही 1 सेकेण्‍ड से कम समय में आप Google.com ओपन कर पाते हैं जबकि उसका सर्वर अमेरिका में है आपको जानकार आश्‍चर्य होगा कि इंटरनेट के लिये समुद्र में 8 लाख किलोमीटर से ज्‍यादा लम्‍बाई के फाइबर ऑप्टिक केबल बिछाये गये हैं

इंटरनेट आप तक कौन पहुॅॅॅचाता है ?

जैसा कि हमने बताया है फाइबर ऑप्टिक केबल द्वारा आप तक इंटरनेट पहुॅचाया जाता है लेकिन आप तो जीयो, आयडिया या एयरटेल का इंंटरनेट इस्‍तेमाल करते हैं या कुुुछ लोग अपने शहर से लोकल इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) से इंटरनेट कनेक्‍शन लेते हैं, चलिये समझते हैं, इन तीनों लोगों की वजह से ही इंटरनेट आप तक पहुॅचा तो इसी आधार पर इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) को अलग-अलग श्रेणियों में बांटा है – 
  • TEAR 1 – वह इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) हैं जिन्‍होंने समुद्र में फाइबर ऑप्टिक केबल बिछाये हैं, इन्‍हें Tier 1 networks के नाम से जाना जाता है, इसमें भारत की कंम्‍पनी Tata Communications भी शामिल है
  • TEAR 2 – वह इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) हैं जो Tier 1 Networks से इंटरनेट सेवा लेते हैं और आप तक पहुॅचाते हैं, जैसे जियो, आयडिया, वोडाफोन आदि 
  • TEAR 3 – ये वो इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) है तो TEAR 2 से इंटरनेट सेवा लेते हैं और अपने लोकल ऐरिया में सर्विस देते हैं इनके पास लिमिडेट कनैक्‍शन देने का अधिकार होता है जैसे Tikona

क्‍या इंटरनेट फ्री है ? 

जी हॉ इंटरनेट बिलकुल फ्री है, लेकिन जो अापसे चार्ज लिया जाता है वह आप तक उसको लाने में जो खर्चा होता है उसका लिया जाता है अगर इंटरनेट का चार्ज होता है तो आपको Google.com खोलने के अलग पैसे देने होते और mybigguide.com देखने के अलग तो भगवान शुक्र है इंटरनेट फ्री है 

कौन है इंटरनेट का मालिक Who owns the INTERNET ? 

तो इन सवाल का जबाब साफ है इंटरनेट पर किसी का अधिकार नहीं है यानि इंटरनेट का मालिक कोई नहीं सब एक दूसरे के सहयोग से आप तक इंटरनेट सेवा पहुॅचाते हैं, इसीमें सबका फायदा है

Tag – who owns the internet servers, who is the owner of internet service, who owns the internet infrastructure, internet owner name, internet is owned by which country, who owns the internet 2017, who manages the internet, who owns the internet backbone

Leave a Comment

Close Subscribe Card