Excel में बनायें Data Entry Form बिना Visual Basic जाने 😀

बहुत सारे Excel User डाटा एंट्री के लिये User Form का प्रयोग करते हैैं जो Visual Basic में बनाया जाता है लेकिन हर User को Visual Basic नहीं आता है, तो जिन Excel User को Visual Basic नहीं आता है वह भी Excel में बनायें Data Entry Form बिना Visual Basic जाने तैयार कर सकते हैं –

Excel में बनायें Data Entry Form बिना Visual Basic जाने 😀 वीडीयो देखें 👆

  • Excel में Data Entry Form बनाने के लिये आपको सबसे पहले जाना होगा Office Button पर 
  • यहां आपको Excel options दिखाई देगा इस पर Click कीजिये 
  • यहां Customize पर जाईये जब आप Customize पर Click करेंगें तो आपको एक Drop Down Menu दिखाई देगा, इस Drop Down Menu में Command not in the ribbon को सलेक्‍ट कीजिये 
  • अब नीचे आपको एक List दिखाई देगी उसे scroll करते हुुुए Form को खोजिये, 
  • जब Form का options मिल जाये तो उसे माउस से सलेक्‍ट कर Add करा लीजिये और Ok कीजिये 
  • ऐसा करने से Excel के Quick Access Toolbar में Form का Options जुुुड जायेगा 
  • अब Excel में आप जो भी Data Entry करना चाहते हैं उसका Data header तैयार कीजिये 
  • यानि आपको उस टेबल मेें कौन-कौन से कॉलम रखने में जैसे नाम, पता आदि 
  • अब केवल Data header को सलैक्‍ट कीजिये और Quick Access Toolbar में Form के Options पर Click कीजिये आपके सामने एक Dialogue Box आयेगा, इसे Ok कर दीजिये 
  • Ok करते ही आपके सामने Data Entry Form तैयार हो जायेगा, आप बडी ही आसानी से इस Data Entry Form का प्रयोग कर Excel में Data Entry कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिये ऊपर दिया गया वीडीयो देखें 👆
Tag – Create a Data Form in Excel WITHOUT VBA, Create Excel UserForms For Data Entry, Create Forms without VBA

Leave a Comment

Close Subscribe Card