गूगल क्रोम मेें वेबसाइट को ब्‍लॉक कैसे करें – How to Block Any Site & Keyword in Google Chrome

कंप्‍यूटर और इंटरनेट के इस युुुग में आप बच्‍चाें को कंप्‍यूटर से ज्‍यादा दूर नहीं रख सकते हैं और हमेशा नजर भी नहीं रख सकते हैं, घर पर कंप्‍यूटर को बच्‍चे भी चलाते हैं, इंटरनेट को भी इस्‍तेमाल करते हैं, एेेसे में आपके लिये यह जानना जरूरी है कि किसी वेबसाइट को ब्‍लॉक (Website blocking) कैसे किया जाता है – How to Block Site Any Site in Google Chrome 

गूगल क्रोम मेें वेबसाइट को ब्‍लॉक कैसे करें – How to Block Any Site & Keyword in Google Chrome

  • Website blocking के लिये आपको एक छोटा का गूगल क्रोम एक्सटेंशन डाउनलोड करना होगा, इसका नाम है Block Site.
  • इसके लिये गूगल क्रोम वेब स्‍टोर में जाईये और सर्च बार में Block Site टाइप कीजिये। 
  • Block Site आने पर एड टू क्राेम के बटन पर क्लिक कीजिये और इंंस्‍टॉल कर लीजिये 
  • Block Site extension के आयकन पर राइट क्लिक कीजिये और Option पर चले जाईये 
  • यहां पर आपको Blocked Site टैब में List Of Block Sites का आप्‍शन दिखाई देगा, 
  • जहां आपको वह URL या साइट का नाम टाइप करना जो अापको ब्‍लॉक करनी है, जैसे अगर अापको YOUTUBE ब्‍लॉक करनी है तो आपको टाइप करना होगा youtube.com 
  • ऐसे ही गूगल को ब्‍लॉक करने के लिये आपको टाइप करना हाेगा Google.co.in और इसके बाद आपको Set बटन पर क्लिक करना होगा
  • अगर आप ब्‍लॉक की गयी साइट को किसी दूसरी साइट पर Redirect करना चाहते हैं यानि कोई Youtube ओपन करे तो और आपकी एड की गयी वेबसाइट ओपन हो तो उसका URL Redirect To में पेस्‍ट कर दीजिये और Set बटन पर क्लिक कर दीजिये 
  • इसी तरह अगर आप किसी खास कीवर्ड (keyword) को सर्च में ब्‍लॉक करना चाहते हैं तो आप यहां दूसरी टैब Blocked Words पर जाईये 
  • यहां आपको जो भी कीवर्ड (keyword) ब्‍लॉक करना है उसे Custom list मेें टाइप कर दीजिये 
  • यह गूगल क्रोम एक्सटेंशन एक अच्‍छे पेरेटंल कंट्रोल की तरह काम करता है 
Tag – how to block keywords on google chrome, word blocker extension, how to block words on google searches, can you block google searches, how to block certain words from being searched on youtube, keyword blocker, keyword blocking list, personal block list, How to block specific words from being searchable in Google, How to Block Websites on Google Chrome

Leave a Comment

Close Subscribe Card