एंड्राइड ओ जानिये खासियत और रोचक बातें – Android O Know Features And Interesting Things

गूगल का नया मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का अगला वर्जन एंड्राइड ओ (Android O) आधिकारिक रूप से लॉन्च हो गया है, एंड्राइड ओ (Android O) 21 अगस्त यानि पूर्ण सू्र्यग्रहण (Full Solar Eclipse) को लॉन्च किया गया है, तो एंड्राइड ओ (Android O) में क्‍या-क्‍या खूबियां हैं और एंड्राइड ओ (Android O) के कुछ रोचक तथ्‍य आईये जानते हैं –

एंड्राइड ओ जानिये खासियत और रोचक बातें – Android O Know Features And Interesting Things

सूर्च ग्रहण का ही दिन क्‍यों ? 

सबसे पहले जानते हैं एंड्राइड ओ (Android O) को 21 अगस्त 2017 को लांच करने के पीछे का कारण, को 21 अगस्त 2017 को साल का पहला पूर्ण सू्र्यग्रहण (Full Solar Eclipse) था। यह ग्रहण अमेरिकी महाद्वीप में दिखाई दिया था। अमेरिका में 1918 के बाद 21 अगस्त 2017 को पूर्ण सू्र्यग्रहण (Full Solar Eclipse) दिखाई दिया था, इसी वजह से एंड्राइड ओ (Android O) को इस ऐतिहासिक प्राकृतिक घटना के लॉन्च किया गया

एंड्राइड ओ (Android O) ही क्‍यों ? 

एंड्राइड मोबाइल फोन की दुनिया का सबसे तेजी से प्र‍गति करता आपरेटिंग सिस्‍टम है। जिसे गूगल द्वारा 2009 में मोबाइल फोन और टेबलेट के लिये बनाया था। यह पूरी तरह से नि शुल्‍क है और यदि आप चाहें तो इसे यहॉ क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल द्वारा अब इसके 7 वर्जन लॉच किये गये हैं, जिसमें सबसे नया है एंड्रॉयड 7.0 नूगट इसके अलावा इससे पहले एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो, 5.0 लॉलीपॉप, 4.4 किटकैट, जैलीबीन 4.3, आइसक्रीम सैन्‍डविच, हनीकाम्‍ब, जिन्‍जर ब्रैड, फ्रोयो एंड्रॉइड 2.1 इकलेयर, डोनट, कपकेक एंड्रॉयड आपरेटिंग सिस्‍टम लॉच हो चुके हैं।
एंड्रॉयड आपरेटिंग सिस्‍टम अपने दिलचस्‍प नामों की वजह से भी लो‍कप्रिय है। यह सभी वर्जन खाने वाली चीजों के नाम पर रखे गये हैं। इसी क्रम में एंड्राइड ओ भी है, एंड्राइड ओ (Android O) 8.0 का नाम रखा गया है ओरियो बिस्कुट (Oreo Biscuit) नाम पर, ओरियो बिस्कुट (Oreo Biscuit) अमेरिका का 100 साल पुराना बिस्कुट है जो अब भारत में भी काफी लाेकप्रिय है
  • A – वर्जन 1.0 एंड्राइड अल्‍फा 
  • B – वर्जन 1.1 एंड्राइड बीटा 
  • C – वर्जन 1.5 एंड्राइड कपकेक
  • D – वर्जन1.6 एंड्राइड डोनट
  • E – वर्जन 2.0 – 2.1 एंड्राइड इकलेयर
  • F – वर्जन 2.2 – 2.2.3 एंड्राइड फ्रोयो
  • G – वर्जन 2.3 – 2.3.7 – एंड्राइड जिन्‍जर ब्रैड
  • H – वर्जन 3.0 – 3.2.6 – एंड्राइड हनीकाम्‍ब 
  • I – वर्जन 4.0 – 4.0.4 – एंड्राइड आइसक्रीम सैन्‍डविच
  • J – वर्जन 4.1 – 4.3.1 – एंड्राइड जैलीबीन 
  • K – वर्जन 4.4 – 4.4.4 – एंड्राइड किटकैट
  • L – वर्जन 5.0 – 5.1.1 – एंड्राइड लॉलीपॉप
  • M – वर्जन 6.0 – 6.0.1 – एंड्राइड मार्शमेलो
  • N – वर्जन 7.0 – 7.1.2 – एंड्राइड नूगट
  • O – वर्जन – 8.0 – एंड्राइड ओरियो

क्‍या है एंड्राइड ओ (Android O) 8.0 की खासियत – 

एंड्राइड ओरियो 8.0 की सबसे बढिया बात है कि आपको एंड्राइड ओरियो 8.0 अपडेट करने पर अच्‍छा बैटरी बैकअप मिल पायेेेगा वजह यह है कि एंड्राइड 7.0 नूगट आैर उससे पहले के वर्जन में बैकग्राउंड मेंं चल रहे एप्‍लीकेशन को बंद कर पायेंगे तो जो पावर खाते रहते हैं और आपको पता ही नहीं चलता। एंड्राइड ओरियो 8.0 में ऐप्स की प्राथमिकता तय कर बैटरी बचा सकते हैं। इसके साथ ही नोटिफिकेशन डॉट्स, पिक्चर इन पिक्चर मोड, यूनिकोड 10.0 इमोजी, नया स्‍क्रीन लॉक जैसे फीचर आपको एंड्राइड ओरियो 8.0 में मिलेंगें






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


Tag – Facts About Android O, android facts , facts about android phones, android facts and statistics, number of android versions, What is the version number of Android Marshmallow, Android O Know Features And Interesting Things

Leave a Comment

Close Subscribe Card