Computer Dictionary and Glossary “I” – कंप्यूटर शब्दावली Computer Shabdawali “I” (PDF)

कंप्यूटर शब्दावली Computer Shabdawali (I) – Computer और Mobile में ऐसे बहुत सारे Technical Term होते हैं, जिन्‍हें जानना बहुत जरूरी होता है कंप्यूटर शब्दावली Computer Shabdawali बहुत बडी है सभी को एक बार में बताना बहुत कठिन है इसलिये इस पोस्‍ट में केवल Computer Glossary के “I” से शुरू होने वाले प्रमुख Computer और Mobile के Technical term के बारे में जानकारी दे रहे हैं यह किसी भी Exam के लिये बहुत उपयोगी हैं –

Computer Dictionary and Glossary “I” – कंप्यूटर शब्दावली Computer Shabdawali “I” (PDF)

  1. आइकॉन (Icon) –आइकॉन किसी प्रोग्राम अथवा कंप्यूटर के किसी फोल्डर का छोटा चित्र होता है, जिससे उस फोल्‍डर या प्रोग्राम की पहचान की जा सकती है और क्लिक करके प्रोग्राम या फोल्‍डर को खोला जा सकता है
  2. इंटरफेस (Interface) – इंटरफेस (Interface) के माध्‍यम से यूजर कंंप्‍यूटर के साथ बेहतर तरीके से communicate कर पाता है, कंप्‍यूटर में इसे ग्राफ़िकल यूज़र इंटरफ़ेस (graphical user interface) कहते हैं 
  3. आईसीएस (ICS) – आईसीएस (ICS) का पूरा अर्थ है इंटरनेट कनेक्‍शन शेयरिंग (Internet Connection Sharing) इसके माध्‍यम से आप Local Area Network (LAN) में अपने Computer का Internet Connection दूसरे Computer के साथ Share कर सकते हैं
  4. आईएमएपी (IMAP) आईएमएपी (IMAP) आपके कंप्यूटर पर मेल क्लाइंट के जरिये ईमेल के सर्वर से ईमेल डाउनलोड करने की अनुमति देता है।
  5. इनबॉक्‍स (Inbox) – इनबॉक्‍स (Inbox) शब्‍द ईमेल से जुुुुडा हुआ है, जिस स्‍थान या फोल्‍डर में आपको आने वाले ईमेल आपको प्राप्‍त होते हैं वह इनबॉक्‍स (Inbox) कहलाता है 
  6. इंडेक्‍स (Index) – इंडेक्‍स (Index) का अर्थ है Computer में Data की List तैयार करना, जिसमें आपकी सभी फाइलें और डाटाबेस एन्‍ट्रीयॉ भी हो सकती हैं 
  7. इनपुट (Input) – Computer में कोई डाटा या निर्देशों को Enter करते हैं तो यह इनपुट (Input) कहलाता है 
  8. इनपुट डिवाइस (Input Device) – Input Device वे Hardware Device होते है जिनके द्वारा हम अपने डाटा या निर्देशों को Computer में Input करा सकते हैं जैसे की-बोर्ड 
  9. इंस्टॉल (Install) – किसी प्रोग्राम को Computer में स्‍थापित करना इंस्टॉल (Install) कहलाता है
  10. इंटरनेट (Internet) –  इंटरनेट (Internet) को हिंदी में अंतरजाल भी कहते हैं, यह एक ऐसा नेटवर्क है जिससे दुनिया भर के कंप्‍यूटर एक दूसरे से जुडे हुए हैं, इसमें Internet Protocol के जरिये सूचना का आदान प्रदान करते हैं
  11. आईपी (IP) – आईपी (IP) का पूरा अर्थ है इंटरनेट प्रोटोकॉल (Internet Protocol) जब कम्‍प्‍यूटर को इंटरनेट से जोडते हैं तो आपके डिवाइस को इंटरनेट पर पहचाने के लिये एक खास कोड दिया जाता है, जिससे आपकी लोकेशन और नेटवर्क का पता चलता है। इस कोड को आईपी एड्रेस (IP address) या इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस (Internet Protocol Address) कहते हैं। 
tag – hindi shabdawali pdf, glossary of administrative terms english hindi pdf, banking terms in hindi pdf download, computer in hindi language, computer glossary, internet terminologies and definitions, computer terminology pdf, computer full form, paribhashik shabdavali in hindi, glossary of official technical terms in hindi, official words english to hindi pdf, glossary of official technical terms with their hindi version, prashasnik shabdavali, banking terms in hindi pdf download, administrative glossary pdf, administrative glossary english hindi

Leave a Comment

Close Subscribe Card