कोई भी Print निकलाने से पहले ये देख लें

Ms Word में Print निकालने से पहले अपने डॅाक्‍यूमेन्‍ट का Page Setup करना अति आवश्‍यक होता है पेज सेटअप से या पेज सेटअप का मतलब डॉक्‍यूमेंट का साइज उसके चारों तरफ का page margin और उसके आडा या तिरछा होने (page orientation) से है वर्ड में कोई भी काम करने से पहले हमें यह सुनिश्चित करना होता है कि हम कौन सा पेज साइज चुने जो हमारे पास उपलब्‍ध हो उसके चारो तरफ टाइप करते समय कितनी जगह छोडे आदि – 

How To Page Setup And Print in Word – वर्ड में पेज सेटअप और प्रिंट कैसे करें 👈

हर रोज नया वीडियो ट्यूटोरियल हिन्‍दी में पाने के लिये हमारा यूट्यूब चैनल सबस्‍क्राइब करें और घर बैठे ही जॉइन करें माय बिग गाइड स्‍मार्ट क्‍लास 👈

  • मार्जिन पेज का वह भाग होता है जहॉ पर टाइपिंग वर्क नही किया जा सकता है यह पेज के चारो तरफ छोडा गया स्‍पेस होता है मार्जिन मेन्‍यू में से अपनी सुविधानुसार कोई भी मार्जिन सलेक्‍ट कर लेते है और यदि अपना खुद का कोई मार्जिन देना है तो इसी लिस्‍ट में नीचे दिये गये कस्‍टम मार्जिन पर क्लिक करते है यहॉ  टॉप, बॉटम, लैफ्ट, राइट जैसे ऑप्‍शन दिये होते है जहॉ पर सुविधानुसर मार्जिन भर कर सेट कर दिया जाता है यह रूलर बार में नीले हिस्‍से के रूप में दिखाई देता है
  • इसके बाद  Orientation सेट करते है यदि हमें खडे हुए पेज पर काम करना है तो हम Portrait पर क्लिक करते है और यदि हमें आडे पेज पर काम करना है तो हम Landscape को सलैक्‍ट करते है 
  • इसके बाद हम page size पर जाते है और वहॉ से अपनी जरूरत के हिसाब से page size सलेक्‍ट करते है आम तौर पर मार्केट में A4 size और Legal size के पेपर आसानी से मिल जाते है 
Tag – how to print a document in ms word 2007, page layout in ms word 2007, explain page setup in ms word, how to print in microsoft word 2010, how to change default printer settings in word 2010,importance of print layout in ms word, Word 2007 Page Setup – Free Computer Tutorials

Leave a Comment

Close Subscribe Card