फेसबुक ला रहा है दिमाग पढने वाली तकनीक Facebook’s new technology Typing With Brain

फेसबुक एक ऐसी तकनीक लाने वाला है जिससे आप केवल सोचकर ही टाइप कर सकेंगें यानि यह तकनीक आपका दिमाग पढने लगेगी, कि आप क्‍या सोच रहें और फिर उसे Text में बदलकर आपका Facebook Status अपडेट कर दिया करेगी आईये जानने हैं फेसबुक की इस नई तकनीक के बारे में – Typing With Brain 

फेसबुक ला रहा है दिमाग पढने वाली तकनीक Facebook’s new Technology Typing With Brain

हम पहले भी ऐसी ही Technology देख चुुके हैं आप बोलकर अपने कम्‍प्‍यूटर को चला सकते हैं जिसे (voice recognition technology) कहते हैं या केवल हाथों से इशारा कर भी कंप्‍यूटर को चला सकते हैं जिसे hand gestures technology कहते हैं इसके अलावा आंखों के इशारे से भी कंम्‍यूटर चलाने वाली टैक्‍नालॉजी भी आ चुकी है जिसे eye gestures technology कहते हैं 
लेकिन दिमाग से ऑपरेट करने वाला सिस्‍टम अभी तक नहीं आया है, तो क्‍या फेसबुक ने इसे तैयार कर लिया है जी नहीं अभी यह केवल कॉन्सेप्ट है, यानि अभी यह केवल सोचा गया है कि ऐसी तकनीक बनायी जाये जिससे कोई भी अपने ब्रेन का इस्तेमाल कर टाइपिंग कर पायें आपको बता देें कि वर्ष 2013 में कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने माइंडसेट (MindSet) नाम का एक ऐसा उपकरण तैयार किया थ्‍ाा जिससे आपके मन में सोचा गया कोई विचार ही आपका पासवर्ड बन जाएगा। 
फेसबुक के इस सीक्रेट प्रोजेक्‍ट का नाम है बिल्डिंग 8 (Building 8) इस टीम में कुल 60 लोग हैं जो इस नये प्रोजेक्‍ट पर काम कर रहे हैं बिल्डिंग 8 ह्यूमन ब्रेन से निकलने वाले ब्रेन-वेव्स (मस्तिष्क की तरंगों) कंट्रोल होने वाले कम्प्यूटर इंटरफेस पर पर आधारित होगा, इसमें टाइप करने की स्‍पीड आम मोबाइल पर टाइप करने की स्‍पीड से 5 गुना अधिक होगी यानि 100 शब्‍द प्रति मिनट, एक ऐसा व्‍यक्ति जो बोल या सुन नहीं सकता हो और ना अपना हाथ हिला सकता हो वह भी इससे आसानी से टाइप कर पायेगा






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


Tag  – brain typing, voice recognition technology, hand gestures technology, eye gestures  technology, brain computer interfaces

Leave a Comment

Close Subscribe Card