फोन नंबर को बनायें प्राइवेट और करें हाईड – How To Make Your Number private or hidden

अगर आपने बॉडीगार्ड मूवी देखी हो तो उसमें बॉडीगार्ड लवली सिंह यानि सलमान खान को एक प्राइवेट नंबर (Private Number) से कॉल किया जाता है यदि आप भी अपना नंबर उसी तरह प्राइवेट करना चाहते हैं और नहीं चाहते कि कोई और आपका नंबर देखे तो आप उसे प्राइवेट नंबर (Private Number) में बदल सकते हैं। अपने फोन नंबर को प्राइवेट करने के लिए बहुत आसान और सिंपल ट्रिक है – 

फोन नंबर को बनायें प्राइवेट और करें हाईड – Kese Karin Apne Number Ko Private or Hidden

एंड्रॉयड यूजर्स को बस कॉल मेन्‍यू ओपन करना हैं यहॉ कॉल सेटिंग्स में जाना है और कॉलर आईडी और हाईड नंबर के विकल्प पर टैप करना है, जिससे आपका 10 डिजिट का नंबर “प्राइवेट नंबर कॉलिंग” के नाम से डिस्प्ले होगा, लेेकिन इस तरीके से केवल उन्‍हीं फोन में आपका नंबर “प्राइवेट नंबर कॉलिंग” दिखायेगा जिसमें आपका नंबर सेव नहीं हैं।
इसके अलावा अगर आपका नंबर फिर भी “प्राइवेट नंबर” शो नहीं हो रहा है तो आपको अपने मोबाइल नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर से बात करनी होगी। 
ध्यान रखें हर देश में नंबर ब्लॉक करना संभव नहीं है। भारत में प्राइवेट नंबर के लिए आपको मोबाइल नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर के संपर्क करना होगा। जिसके लिए आप उनके वेबसाइट या कस्टमर पर बात करनी होगी। 
Tag – How To Put Your Number On Private/Hidden Number, How do I hide my number when making outgoing calls, how to hide caller id on samsung s7,  s5, j7, caller id samsung s7, Hiding Your Phone Number, Turn your own caller identification on or off 

Leave a Comment

Close Subscribe Card