क्‍या एंड्रॉयड स्मार्टफोन की ये 10 चीजें हैंं आपके पास – 10 Best Accessories for Android Smartphones

एंड्रॉयड स्मार्टफोन आजकल सभी के पास है, वैसे तो स्मार्टफोन आपके बहुत काम करता है, लेकिन इसके साथ कुछ स्मार्टफोन एक्सेसरीज इस्‍तेमाल करेंं तो आप इससे अौर भी बेहतर काम ले सकते हैं, कुछ ऐसी ही स्मार्टफोन एक्सेसरीज (Android Smartphones Accessories) की लिस्‍ट हम आपके लिये लायें हैं जो आपके बहुत काम आ सकती है –

क्‍या एंड्रॉयड स्मार्टफोन की ये 10 चीजें हैंं आपके पास – 10 Best New Accessories for Android Smartphones

1- यूएसबी ओटीजी (USB OTG ) 

अगर आपके पास स्‍मार्टफोन है तो आपके लिये यूएसबी ओटीजी (USB OTG) बहुत काम हो सकती है, इससे OTG की मदद से आप स्‍मार्टफोन के साथ कई सारे उपकरण जोड सकते हैं। जैसे – पेनड्राइव, यूएसबी माउस, आदि। 

2- स्मार्टफोन होल्डर्स और माउंट (Smartphone Holders and Mounts) 

स्मार्टफोन होल्डर्स और माउंट (Smartphone Holders and Mounts) की मदद से आप अपने  को किसी भी सर्फेस पर रख सकते हैं, माउंट के प्रयोग आप कार में बडी आसानी सेे कार के शीशे पर चिपका सकते है और गूगल मैप का इस्‍तेेमाल कर सकते हैं। 

3- आर्म बैंड  (ArmBands)

अगर आप जॉगिंग या जिम  करते समय स्‍मार्टफोन से म्‍यूजिक सुनते हैं तो आर्म बैंड (ArmBands) से आप बडी आसानी से अपना स्‍मार्टफोन कैरी करते हुए जॉगिंग या जिम  कर सकते हैं। 

4- ब्लूटूथ हेडसेट (Bluetooth Headset)

अगर आप बाइक चलाते हुए स्मार्टफोन इस्‍तेमाल कर रहे हैंं तो ब्लूटूथ हेडसेट (Bluetooth Headset) का इस्‍तेमाल अवश्‍य करें, इससे आप बिना किसी परेशानी कॉल भी रिसीव कर पायेंगे और जरूरत पढने पर यह म्‍युजिक सुनने के काम भी आता है। 

5- एक्सटर्नल फ्लैश  और लेंस (External Lens or Flash)

अगर आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन से प्रोफेशनल फोटो लेना चाहते हैंं तो आपको बस एक्सटर्नल फ्लैश  और लेंस (External Lens or Flash) अटैच करना है और आपका एंड्रॉयड स्मार्टफोन बदल जायेगा एक डिजिटल कैमरे में, जिससे आप बहुत अच्‍छी तस्‍वीरें कैप्‍चर कर सकते हैं। 

6- ब्लूटूथ और वायरलैस स्पीकर (Bluetooth and Wireless Speakers )

यह स्‍पीकर कहींं दूर रख कर भी मोबाइल सेे कनेक्‍ट हो जाता है, इस वजह से बहुत सेे यूजर्स इसकाे इस्‍तेमाल करते हैं। एंड्रॉयड स्मार्टफोन के ब्लूटूथ और वायरलैस स्पीकर (Bluetooth and Wireless Speakers ) बेस्‍ट ऑप्‍शन है। 

7- हेडफोन स्पिलटर (Headphone Splitter)

ट्रेन हो या बस अगर आप अपने दोस्‍तों के साथ अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के ऑडियो जैक काे शेयर करना चाहते हैैंं, तो हेडफोन स्पिलटर (Headphone Splitter) से यह काम बहुत आसानी से कर सकते हैैं। इससे एक बाद में 4 से 6 हेडफोन (Headphone) कनेक्‍ट किये जा सकते हैैंं।

8- सेल्फी स्टिक (Selfie Stick)

यह बताने की जरूरत नहीं है कि आप सेल्फी स्टिक (Selfie Stick) से क्‍या कर सकते हैंं यह बहुत आसान तरीका है अपने और अपने ग्रुप की सेल्फी लेने का, आज कल सेल्फी स्टिक (Selfie Stick) से कुछ लोग एफिल टावर पर चढकर भी सेल्फी (Selfie) ले रहे हैंं।






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


9- गेमिंग कंट्रोलर्स (Gaming Controllers)

गेमपैड से आप बहुत आसानी से स्मार्टफोन पर गेम्‍स का आनंद ले सकते हैंं, स्मार्टफोन पर गेमपैड लगाने के बाद आपके बचपन की यादें तााजा भी हो सकती है, क्‍योंकि यह बिलकुल वही अनुभव देता है।  ब्लूटूथ के जरिए गेमपैड को एंड्रॉयड स्मार्टफोन से कनेक्ट कर गेमिंग का मजा लिया जा सकता है। 

10- पावर बैंक (Power Bank)

अब इनते सारे काम स्मार्टफोन से ले रहें तो जाहिर सी बात है कि बैटरी तो वीक होगी ही, ऐसे में पावर बैंक बहुत बढिया ऑप्‍शन होता है, इससे आप फोन कई बार चार्ज कर सकते हैंं।

Tag – cool smartphone accessories, Useful Phone Accessories, best cell phone accessories, must have smartphone accessories, best phone accessories, coolest phone accessories, must have cell phone accessories

Leave a Comment

Close Subscribe Card